Donald Trump के ऐप की हुई प्ले स्टोर पर वापसी, लौट आया 'Truth Social' ऐप- पहले इस वजह से किया गया था बैन
गूगल ने कहा कि ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के ऐप ट्रुथ सोशल (Truth Social) को जल्द ही प्ले स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन क्या है ये ऐप और क्यों गूगल ने इस पर प्रतिबंध लगाया था.
Donald Trump Social Media Platform: गूगल प्ले स्टोर पर से कई सारे ऐप्स हैं, जिन्हें गूगल (Google) डिलीट कर देता है. ऐसे में सितंबर के महीने में गूगल ने अपने ऐप स्टोर से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का सोशल मीडिया ऐप डिलीट कर दिया था. लेकिन इसकी प्लेटफॉर्म पर वापसी को मंजूरी मिल गई है. गूगल ने कहा कि ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के ऐप ट्रुथ सोशल (Truth Social) को जल्द ही प्ले स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है ये ऐप और क्यों गूगल ने इस पर प्रतिबंध लगाया था.
बता दें, ट्रुथ सोशल ऐप को ट्रंप की तरफ से फरवरी के महीने में ऐप्पल ऐप स्टोर में संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉन्च किया गया था. वहीं गूगल (Google) के एक प्रवक्ता ने कहा कि, 'कंपनी ने 19 अगस्त को ट्रुथ सोशल को इंफॉर्म कर दिया था कि उनके ऐप ने Play पॉलिसी का उल्लंघन किया है और प्लेटफ़ॉर्म पर ऑफर किए जाने के लिए 'यूजर-जनरेटेड कंटेंट को मॉडरेट करने के लिए प्रभावी सिस्टम' की जरूरत है. टेक फर्म के अनुसार, ऐप फिजिकल खतरों और हिंसा को उकसाने कंटेंट को ऑफर कर नियमों को तोड़ता है.
Developer guidelines का पालन जरूरी
इस ऐप के बारे में गूगल के एक प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि, 'ऐप्स को गूगल प्ले पर डिलीवर्ड किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए उन्होंने हमारी गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा. इसके लिए यूजर-जनरेटेड कंटेंट को प्रभावी ढंग से मॉडरेट करने और हिंसा भड़काने वाली आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने की जरूरत शामिल है.'
क्या है Truth सोशल ऐप
Truth ऐप को ट्विटर के कॉम्पीटीशन में उतारा गया था. इस सोशल मीडिया ऐप की ट्रंप ने शुरुआत की थी. दरअसल ट्विटर जैसे प्लेटफार्मों से जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हमला करने वाली भीड़ के बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया था. उन पर हिंसा भड़काने वाले संदेश पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था. ट्रम्प के अनुसार ट्रुथ सोशल ऐप ट्विटर जैसा सामाजिक अनुभव देने के साथ ही एक खुली, मुक्त और ईमानदार वैश्विक बातचीत को प्रोत्साहित करता है.
इस ऐप को केवल गूगल और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन यूएम में यूजर्स इस ऐप को केवल Play Store से ही डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स के पास भी इसे डाउनलोड करने का आसान तरीका है, वो इसकी वेबसाइट पर जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. बस इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए ज्यादा मेहनत और सिक्योरिटी परमिशन की जरूरत होती है. ट्रुथ सोशल भी इन तरीकों से मिल सकती है, भले ही गूगल ने इसे प्ले स्टोर से ब्लॉक कर दिया हो.