BIS Care Mobile App: किसी भी देश की जीडीपी (GDP) में सबसे बड़ा योगदान वहां की जनता का होता है, जो उस देश में वस्तुएं खरीदते हैं और सरकार को टैक्स चुकाते हैं. इसके अलावा एक आम आदमी जिस देश में किसी भी तरह की सेवाएं प्राप्त करता है तो वह उस सेवा के लिए भी वहां की सरकार को टैक्स (Tax) चुकाता है. इसलिए किसी भी देश की सरकार अपने नागरिकों के उपभोक्ता अधिकारों (Consumer Rights) को लेकर काफी गंभीर रहती है. भारत सरकार का उपभोक्ता मामले का मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs) भी अपने नागरिकों के उपभोक्ता अधिकारों को लेकर काफी गंभीर रहता है. अगर किसी देश में वहां के उपभोक्ताओं के साथ धोखा होता है तो इसका बुरा प्रभाव उस देश की आय पर भी पड़ता है.

उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए लॉन्च किया गया BIS Care मोबाइल ऐप

देश के नागरिकों को बेहतर उपभोक्ता सेवाएं देने के लिए सरकार ने BIS Care मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, ताकि ग्राहक अपने खून-पसीने की कमाई से खरीदे जाने वाले सामान की गुणवत्ता और शुद्धता की जांच कर सकें. BIS Care मोबाइल ऐप में यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इस ऐप की मदद से आप अपने सोने के गहनों की शुद्धता जांचने के साथ-साथ उन सभी चीजों की गुणवत्ता की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, जिन पर ISI मार्क का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए ही शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. यहां हम आपको BIS Care मोबाइल ऐप में मिलने वाली उन सभी फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो आपको धोखाधड़ी से बचाने में बड़ी और अहम भूमिका निभाता है.

BIS Care मोबाइल ऐप में मिलने वाली सुविधाएं और फीचर्स

  • BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मोबाइल ऐप में आप अपने सामान की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको Verify Licence Details में जाना होता है.
  • Verify HUID में जाकर ज्वैलरी का HUID नंबर डालकर आप अपने हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की शुद्धता का पता लगा सकते हैं.
  • BIS Care ऐप के जरिए आप देश के किसी भी भारतीय मानक, लाइसेंस और लैब की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको Know Your Standards में जाना होगा.
  • BIS सर्टिफिकेशन के अंतर्गत आने वाले सभी सामानों को एक्सेस करने के लिए BIS Care ऐप काफी मदद करता है.
  • इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता की पहचान के लिए एक R-Number जारी किया जाता है. इसे आप Verify R-Number में जाकर जांच सकते हैं.
  • इतना ही नहीं, अगर आपको किसी सामान की क्वालिटी को लेकर कोई शिकायत है या किसी सामान पर ISI मार्क के गलत इस्तेमाल की शिकायत करनी है तो आप इस ऐप के Complaints सेक्शन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.