Amazon Planning For Layoff: दुनियाभर में बड़ी कंपनियां बड़े तोर पर छंटनी कर रही है. Twitter-Meta के बाद अब अमेजॉन करीब 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहा है. कंपनी की मार्केट वैल्यू में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अमेजन बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से प्लानिंग कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन के इन विभागों में होगी छंटनी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन विभागों में नौकरी में कटौती होगी. इसमें अमेजन का डिवाइस संगठन, उसका रिटेल डिवीजन और मानव संसाधन विभाग शामिल है. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी के मार्केट वैल्यू को झटका लगा था और यह 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के नीचे आ गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 ट्रिलियन डॉलर गिर गई थी मार्केट वैल्यू पिछले दिनों अमेजन की मार्केट वैल्यू में 1 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. कंपनी के शेयरों की कीमत में इस साल 48 फीसदी की गिरावट आई है. 9 नवंबर को इसमें 4.3 फीसदी की गिरावट आने के बाद कंपनी का शेयर 86.14 डॉलर पर आ गया था. हालांकि, 11 नवंबर को यह 4.31 फीसदी की तेजी के साथ 100.79 पर बंद हुआ था. इस महीने पहले इसके शेयर की कीमत 106 रुपये के आसपास थी. आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला हाल ही में ट्विटर ने बीते हफ्ते ही अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इस तरह करीब 3500 कर्मचारियों की जॉब चली गई है. इससे पहले वह पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित बड़े अधिकारियों को भी बर्खास्त कर चुके हैं. ट्विटर ब्लू टिक के लिए भी देने होंगे रुपये ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई फैसले लिए. जिनमें ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर से लेकर बड़े पैमाने पर छंटनी की गयी. इसके साथ ही अब ट्विटर में वर्क फ्रॉम होम  नहीं होगा और कर्मचारियों को अब कम से कम हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे. किसी आवश्यक मामलों में ही वे खुद ही इसकी अनुमति देंगे. इसको लेकर ट्विटर को लोगों से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. इन आलोचनाओं पर एलन मस्क ने एक ट्वीट कर जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कुछ हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा कि, ‘जब लोग ट्विटर पर ट्विटर की ही शिकायत करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है’. हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे