Apple WWDC Event 2021: Apple ने अपना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 7 जून को आयोजित किया है, जो कि 11 जून तक चलेगा. WWDC 2021 ईवेंट की शुरुआत app डेवलपर्स की एक फिल्म के साथ शुरू हुई है. इस इवेंट में कई घोषणाएं होने की उम्मीद हैं. फिलहाल एप्पल ने अपना  iOS 15 लॉन्च किया. फेसटाइम को अपग्रेड किया गया है, जिसे अब वेब पर एक्सेस कर सकते हैं. इसका मतलब एंड्रॉइड और विंडो ओनर अब फेसटाइम कॉल जॉइन कर पाएंगे. जानें अब तक क्या-क्या हुआ लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपंनी अपने IOS में फेसटाइम को जूम-जैसे वीडियो कॉलिंग सर्विस की तरह ही बदल रही है. इसमें जूम की तरह ही शेड्यूल्ड कॉल का लिंक लोगों के साथ शेयर किया जा सकेगा. 

iOS 15 में क्या होगा नया?

iOS 15 के साथ Appe SharePlay को फेसटाइम में ले आया है. अगर कोई यूजर अपने किसी फ्रेंड के साथ फेसटाइन करता है, तो वो उस वीडियो को देख सकेगा. साथ ही म्यूजिक का भी आनंद उठा सकता है. 

Shared with You सेक्शन 

यूजर्स को मैसेजेस में भी अपडेट मिल रहा है. एपल Shared with You नाम का नया सेक्शन लेकर आया है. इस सेक्शन के जरिए किसी से भी लिंक, प्लेलिस्ट और फोटो ले सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मेसेज पिन (Message Pin) करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

Google लैंस

इस नए अपडेट में गूगल लेंस जैसा फीचर मिल रहा है. इससे कैमरा फोटो में टेक्स्ट या नंबर को पहचानने में आसानी होगी, जिसे कॉपी भी किया जा सकेगा. 7 भाषाओं के साथ इसे इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया जाएगा.

नोटिफिकेशन में किए गए बदलाव

अपडेट के साथ नोटिफिकेशन को लेकर भी बदलाव किए गए हैं. इसमें किसी को भी बार बार मैसेज पिंग करने के लिए नोटिफिकेशंस नहीं आएंगी. साथ ही अब एक डेडिकेटेड मोड सेटअप (Dedicated Mode Setup) कर सकेंगे. आपको केवल आपके काम के नोटिफिकेशंस आते रहेंगे. साथ ही इसमें एक फोकस मोड (Focused Mode) का फीचर दिया जाएगा, जिसमें सेलेक्टेड ऐप के ही नोटिफिकेशन और अलर्ट दिन में एक बार दिखेंगे. 

बता दें WWDC वो इवेंट है, जहां कपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा करती है. इस बार इवेंट में iOS 15, iPadOS 15, macOS 12, watchOS 8, tvOS 15 और HomePod के लिए कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पेश किए जाने की संभावना है. साथ ही नए MacBook Pro और बेहतर Apple Silicon की उम्मीद भी की जा रही है. आइए, यहां इस इवेंट में पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर एक नजर डालें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें