Apple WWDC Live Streaming: गूगल के बाद अब एप्पल का सालाना सबसे बड़ा इवेंट यानी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) जून 2024 से शुरू होने जा रहा है. इस इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और iOS 18 पर हर किसी की नजर रहेगी. हालांकि, अभी तक एप्पल की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कुछ खुलासा किया है. गौरतलब है कि एप्पल ने इस इवेंट के की नोट सेशन की टाइमिंग्स का ऐलान कर दिया है. जानिए भारत में कब और कहां पर देख सकते हैं आप WWDC इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग.

Apple WWDC Live Streaming: 10 जून 2024 को होगी WWDC 2024, AI पर होगा फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 10 जून 2024 को होगी. भारत में इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगी. एप्पल इस पूरे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर करेगा. इसके अलावा आप एप्पल की वेबसाइट पर WWDC 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ट्रेंड्स के मुताबिक इस बार भी सबसे ज्यादा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर होगा. इसके अलावा एप्पल यूजर्स iOS 18 से जुड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.       

Apple WWDC Live Streaming: iPadOS 18, macOS समेत एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर होगी नजर

WWDC इवेंट्स में एप्पल अपने सालाना सॉफ्टवेयर अपडेट्स के बारे में बताता है. iOS के अलावा एप्पल iPadOS 18, macOS और watchOS से भी एप्पल पर्दा उठा सकता है. लीक्स के मुताबिक iOS 18 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, वॉइस असिस्टेंट सिरी, जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई  फीचर्स हो सकते हैं. इसके अलावा एप्पल ओपन AI, गूगल और एंथ्रॉपिक से बातचीत कर रहा है ताकि उनके चैटबॉट्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम से जोड़ सके.    

 

Open AI का चैट जीपीटी पहला एआई सॉफ्टवेयर हो सकता है जो एप्पल के ईको सिस्टम से जुड़ेगा. इसके अलावा एप्पल की गूगल के जेमिनी से भी बातचीत चल रही है. आपको बता दें कि एप्पल की प्रतिद्वंदी टेक कंपनियों  गूगल और माइक्रोसॉफ्ट  ने इससे पहले अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट्स का खुलासा किया है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि WWDC 2024 में एप्पल भी अपने AI प्रोडक्ट्स के बारे में खुलासा करेगा.