Apple WWDC 2024: एप्पल ने WWDC 2024 इवेंट ऑर्गेनाइज किया. हर बार की तरह इस इवेंट को एप्पल के सीईओ टिम कुक ने होस्ट किया. इस इवेंट की शुरुआत हुई Vision OS 2 से. और दूसरा अपडेट रहा iOS 18. नए अपडेट में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं. इसमें यूजर्स को नए तरह से वॉलपेपर, कंट्रोल सेंटर से लेकर Schedule Message तक के अपडेट मिले. जानिए क्या-क्या हुआ इवेंट में खास. 

1. Hidden Apps

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स अपने डिवाइस पर कई ऐप्स को हाइड कर सकते हैं. यहां तक की उस फोल्डर को भी लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मैसेज में भी कई नए अपडेट्स मिलेंगे. 

2. iOS 18 में मिले ये दमदार फीचर्स 

यूजर्स को मैसेज में कई अपडेट्स मिले हैं. अब यूजर्स अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स मैसेजेस को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक कर सकेंगे. ऐपल अब RCS मैसेज को भी सपोर्ट करेगा. iPhone 14 और उसके बाद के आईफोन्स पर सैटेलाइट मैसेज का सपोर्ट भी मिलेगा. 

3. Mail ऐप में मिले बड़े अपडेट्स

Mail ऐप में भी बड़े बदलाव हुए हैं. अब यूजर्स को एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल एक जगह पर मिल जाएंगे. इसके अलावा कंपनी वॉलेट में टैप टू कैश फीचर जोड़ा है.  

4. Photos ऐप को किया गया रिडिजाइन

Photos ऐप में भी कई बदलाव किए गए हैं. Apple ने फोटोज को रिडिजाइन किया है. इस ऐप में अब आपको नया यूजर इंटरफेस दिखेगा, जो पहले से सिंपल और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा. 

इसके अलावा एप्पल ने WWDC 2024 में Watch OS, Apple TV+, Vision OS 2 समेत कई दूसरी डिटेल्स शेयर की हैं. कंपनी ने Vision OS 2 में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जो Apple Vision Pro यूजर्स को अगले कुछ दिनों में मिलने लगेंगे. कंपनी इन फीचर्स को फेज मैनर में रिलीज करेगी. ध्यान रहे कि Apple Vision Pro भारत में उपलब्ध नहीं है.