Apple WWDC Event: एप्पल की सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) सोमवार से शुरू होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार कई नए फीचर्स के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एएआई) पर कंपनी का फोकस हो सकता है. डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी एक ईवेंट है, जहां एप्पल की ओर से अपने प्रोडक्ट्स के लिए नए सॉफ्टवेयर और फीचर्स को पेश किया जाता है. इस साल उम्मीद की जा रही है कि आईफोन के लिए आईओएस 18 पेश किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम का भी अपटेड आ सकता है.

Apple WWDC Event: AI से जोड़ा जा सकता है एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम, सिरी भी हो सकता है अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WWDC में एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में एआई को जोड़ सकता है. इसके अलावा सिरी के उपयोग बढ़ाने को लेकर भी ध्यान हो सकता है. कंपनी इसमें लार्ज लैंग्वेज मॉडल जोड़ सकती है, जिससे यह यूजर्स की ओर से पूछे गए सवालों का आसानी से जवाब दे पाए. एप्पल अपने इन एआई फीचर्स को 'एप्पल इंटेलिजेंस' फीचर्स नाम दे सकता है और अपने सभी ऐप्स में जोड़ सकता है. माना जा रहा है कि आने वाले आईओएस 18 में एआई फीचर्स को जोड़कर एप्पल अन्य कंपनियों जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है.

Apple WWDC Event: iPad iOS 18 में दिख सकते हैं iOS 18 के सभी फीचर्स 

WWDC में उम्मीद की जा रही है कि आईओएस 18 में आने वाले सभी फीचर्स आईपैडओएस 18 में भी देखने को मिल सकते हैं. वॉचओएस 11 में भी कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. एप्पल विजनओएस का नया वर्जन भी बाजार में उतार सकता है. विजनओएस का उपयोग एप्पल के वीआर हैंडसेट में किया जाता है. इसके अलावा iPadOS 18, macOS से भी एप्पल पर्दा उठा सकता है. लीक्स के मुताबिक iOS 18 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, वॉइस असिस्टेंट सिरी, जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई  फीचर्स हो सकते हैं. 

भारत में इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगी. एप्पल इस पूरे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग (Apple WWDC Live Streaming) अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर करेगा. इसके अलावा आप एप्पल की वेबसाइट पर WWDC 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.