Dynamic Feature in iPhone : आईफोन के लॉन्च के साथ यूजर्स को एप्पल के डायनेमिक फीचर का भी बेसब्री से इंतजार है. कहा जा रहा है कि iPhone 15 में ये फीचर दिया जा सकता है. इससे पहले iPhone 14 और iPhone 14 Pro Max में डायनेमिक फीचर प्रोवाइड किया गया था. इस फीचर में फोन के नोटिफिकेशन और ऐप कंट्रोल स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में नजर आने लगते है. चलिए फीचर की पूरी डीटेल जान लेते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है Dynamic Island फीचर ?

बात पिछले साल की है, जब एप्पल ने डायनेमिक आइलैंड को दिखाया था और वो भी सिर्फ iPhone 14 और iPhone 14 Pro Max में दिया गया था. इस फीचर से जरूरी नोटिफिकेशन फोन की ऊपरी स्क्रीन पर आ जाते थे. ये फीचर आईफोन पर एक गोली के शेप में होता है,ो जो कैमरा हार्डवेयर संभालता है. इतना ही नहीं ये आईफोन अलर्ट के लिए शेप भी बदल सकता है. 

आईफोन के इन ऐप को करेगा सपोर्ट

चार्जिंग: इस फीचर की खास बात ये है की जब आईफोन को चार्जर से कनेक्ट किया जाता है तब ये कटआउट आईलैंड में चार्जिंग स्टेटस दिखाने लगता है.

  

एयरड्रॉप : जब भी आपको Airdrop पर फाइल रिसीव होगी तो इस फाइल को आप डायनेमिक फीचर में देख सकते है और डिटेल भी ले सकते हैं.

फोकस मोड: जब भी आपका आईफोन फोकस मोड में ऑन होगा तब एनीमेशन डायनेमिक आइलैंड में इसका नोटिफिकेशन दिखाई दे जाएगा है.

कितना यूजफुल है ये फीचर  

आपको बता दें की डायनेमिक आइलैंड में कई सेंसर्स पाए जाते हैं जिनका इस्तेमाल फेस आईडी, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के लिए किया जाता है. एंड्रॉयड फोन में फेशियल रिकॉग्निशन  आता है, लेकिन ये आईफोन जितना सेफ नहीं होता. क्योंकि एंड्रॉयड फोन चेहरा पहचानने के लिए 2D फोटो मैचिंग का यूज करते हैं. इसलिए डिस्प्ले पर एडजस्ट करने के लिए एक डायनामिक आइलैंड होना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें