आखिर Apple ने कुछ Macbook को क्यों किया है रीकॉल, आपने भी तो नहीं है खरीदा
Apple: एप्पल के मुताबिक, सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच बेचे गए मैकबुक में ओवरहीटिंग यानी अधिक गर्म हो जाने की शिकायतें मिल रही हैं. कंपनी ने अपील की है कि इस दौरान अगर किसी ग्राहक ने इस दौरान मैकबुक खरीदा था तो वो उसका इस्तेमाल न करें.
दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने अपने कुछ मैकबुक को रीकॉल किया है. इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी ने अपने ग्राहकों से इसे वापस मंगाया है. एप्पल का कहना है कि मैकबुक की बैटरी में कोई खराबी है. इससे उसमें आग लगने का खतरा है. एप्पल के मुताबिक, सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच बेचे गए मैकबुक में ओवरहीटिंग यानी अधिक गर्म हो जाने की शिकायतें मिल रही हैं. कंपनी ने अपने उन ग्राहकों से अपील की है कि अगर किसी ग्राहक ने इस दौरान मैकबुक खरीदा था तो वो उसका इस्तेमाल न करें.
एप्पल इसकी बैटरी मुफ्त में बदलेगा. यह पता करने के लिए कि आपका मैकबुक रीकॉल लिस्ट में है या नहीं, इसके लिए सबसे पहले आपको एप्पल मेन्यू में जाना है. फिर सीरियल नंबर चेक करना है. इसके बाद एप्पल के डेडिकेटेड पेज रीकॉल हीयर पर जाकर मैकबुक के सीरियल नंबर को डालना है. अगर आपका मैकबुक रीकॉल लिस्ट में है तो तुरंत एप्पल के सर्विस सेंटर जाएं और अपनी बैटरी फ्री में बदलवाएं. एप्पल ने 15 इंच वाले कुछ मैकबुक को रीकॉल किया है.