दिल्लीवालों को खूब पसंद है iPhone, खरीदने के मामले में मुंबई को छोड़ा पीछे- रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Apple iPhone lovers in Delhi: नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दिल्ली में इस साल अब तक मुंबई के मुकाबरे 182% ज्यादा iPhone खरीदे गए हैं. आइए जानते हैं और क्या कहती है रिपोर्ट.
Apple iPhone lovers in Delhi: iPhone का देश-दुनिया में कितना नाम है ये तो सभी जानते हैं. इसको कितना पसंद करते हैं, ये भी सभी जानते हैं. लेकिन दिल्ली वालों को सबसे ज्यादा पसंद है iPhone. इसका दावा हम नहीं एक रिपोर्ट कर रही है. दिल्ली में भी आईफोन को इतना पसंद किया जाता है कि इस मामले में उसने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दिल्ली में इस साल अब तक मुंबई के मुकाबरे 182% ज्यादा iPhone खरीदे गए हैं. आइए जानते हैं और क्या कहती है रिपोर्ट.
बता दें, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की श्रृंखला क्रोमा के अध्ययन ‘आईफोन अनबॉक्स्ड’ में पाया गया कि दिल्ली में 2020 से 2021 तक iPhone की बिक्री में 47% तो 2021 से 2022 में 106% ग्रोथ हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर मुंबई में भी आईफोन बिक्री अच्छी रही. यहां 2022 में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई. इस लिस्ट में 2021 से 2022 तक ग्रोथ के मामले में इन शहरों के बाद पुणे (198%), बेंगलुरु (221%) और हैदराबाद (132%) का स्थान रहा. रिपोर्ट के अनुसार, “यह रिपोर्ट पूरे वर्ष क्रोमा उपभोक्ताओं के खरीदारी और खरीद के बाद के उपयोग के रुझानों पर बेस्ड है. इसमें यह भी कहा गया है कि आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल आईफोन 13, 128GB, स्टारलाईट व्हाइट रहा. इसके बाद iPhone13, 128GB मिडनाइट ब्लैक संस्करण और फिर आईफोन 13, 128GB नीला संस्करण आता है. एप्पल मंगलवार को अपनी नवीनतम आईफोन 15 श्रृंखला की घोषणा करेगी.
Apple Event कहां देखें LIVE
अगर आप भारतीय यूजर हैं तो एप्पल के LIVE Event को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Apple.in पर या फिर कंपनी के ऑफिशियल YouTube हैंडल पर देख सकते हैं. इसके अलावा बाकी की अपडेट्स को आप Zeebiz.com पर भी लाइव देख सकेंगे.
आज दस्तक देगी iPhone 15 Series
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 15 Series आज इंडियन मार्केट में लॉन्च हो जाएगी. इस सीरीज में 4 नए स्मार्टफोन्स शामिल होंगे- iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus. लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी कुछ डीटेल्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस बार के iPhones को iPhone 15 Ultra भी नाम दिया जा सकता है. लेकिन नई रिपोर्ट दावा करती है कि Apple iPhone 15 Pro Max ही नाम रखेगा. रेगुलर iPhone 15 और iPhone 15 Plus बेस मॉडल्स ही रहेंगे, जिनके एलुमिनियम साइड्स और बैक में ग्लास लगा होगा.
दोनों ही हाई-एंड iPhone 15 मॉडल्स में फीचर टाइटेनियम फ्रेम्स मिलेंगे. पिछले साल iPhone 15 Series के मॉडल्स में कंपनी Dynamic Island, 48MP कैमरा सपोर्ट और कई अपग्रेड्स जोड़ना चाहती थी. इस बार भी कंपनी की यही स्ट्रेटेजी है. इसका मतलब iPhone 15 और iPhone 15 Plus इस बार A16 Bionic Processor से लैस होंगे. वहीं iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max में लेटेस्ट जनरेशन A17 Processor मिल सकता है.
दो नई Watch भी कर सकता है लॉन्च
Apple इस इवेंट में दो नई एप्पल वॉच सीरीज को भी अपडेट कर सकता है. इनमें Apple Watch Series 9 और Apple watch ultra 2 शामिल है. हालांकि ये सभी नए मॉड्ल्स पिछले साल लॉन्च हुई वॉच की तरह ही होंगे. लेकिन इस बार कंपनी का मेन फोकस Apple watch की परफॉर्मेंस पर रहेगा. इसके अलावा Apple इस साल Apple Watch SE 2 का सक्सेसर भी लॉन्च कर सकता है, जो साल 2022 में लॉन्च हुई थी.
Airpods भी हो सकते हैं लॉन्च
इवेंट के दौरान कंपनी Apple Airpods को भी लॉन्च कर सकती है. एप्पल इस बार Airpods में भी USB Type C चार्जिंग सपोर्ट जोड़ सकती है. हालांकि इन एयरपॉड्स में इस बार लुक-डिजाइन में कोई बदलाव नहीं नजर आएगा. लेकिन कंपनी सॉफ्टवेयर में अपडेट कर सकती है. जैसे कि Airpods के जरिए म्यूट-अनम्यूट करना. इसके अलावा शानदार फीचर जो कंपनी जोड़ सकती है वो है Conversation Awareness. यानी जब आसपास कोई आपके बोल रहा होगा, तो ये एयरपॉड्स ऑटोमैटिकली म्यूट हो जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST