5G iPhone: इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली ताइवान की हॉन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड (Foxconn) ने कहा है कि नए हैंडसेट 5जी आईफोन (5G iphone) का उत्पादन समय पर शुरू होने की संभावना है. जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन को कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के कारण एक महीने के लिए अपने कारखाने बंद करने पड़े थे, लेकिन अब कंपनी का काम पहले की तरह सामान्य रूप से शुरू हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि नए पेश किए जाने वाले आईफोन 12 (iphone 12) में नए रंगों के साथ ही स्क्रीन के आकार के विकल्प भी मिल सकेंगे. इसके अलावा यह फोन 5-जी सपोर्ट के साथ आने की संभावना जताई जा रही है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, फॉक्सकॉन में निवेश मामलों के प्रमुख एलेक्स यांग के अनुसार, कंपनी एप्पल के इंजीनियरों के साथ जोरशोर से काम पर जुटी हुई है.

हालांकि उन्होंने लॉन्चिंग के समय को आने वाले दिनों की स्थिति पर निर्भर बताया है. यांग ने कहा, अगर अगले कुछ हफ्तों, महीनों में और देरी होती है तो शायद लॉन्चिंग के समय पर पुनर्विचार करना होगा. यह अभी भी संभव है. मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल के अंत में 5जी आईफोन की शुरूआत एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी, जो वित्तीय वर्ष 2021 में एप्पल आईफोन की वृद्धि को गति दे सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

तकनीकी दिग्गज की ओर से आईफोन-12 के चार उच्च क्षमता वाले मॉडल पेश किए जाने की संभावना है, जिनमें नॉटेड ओएलईडी डिस्प्ले और 5-जी सपोर्ट की सुविधा मिलेगी. कंपनी 5.4-इंच का एक मॉडल और 6.1-इंच के दो मॉडलों के साथ ही 6.7-इंच का भी एक मॉडल पेश कर सकती है.