फ्लॉप हो गया था Apple का itune, iPhone नहीं बनाना चाहते थे स्टीव जॉब्स, एक ईमेल ने बदल दी सोच
Apple iPhone 16 Launch: एप्पल के ग्लो इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होगा. iPhone 16 लॉन्च से पहले जानिए इसका इतिहास.
Apple iPhone 16 Launch: एप्पल का ग्लो इवेंट आज भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में बहुप्रतिक्षित एप्पल का iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होगा. इसके अलावा एप्पल की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी Apple AI से भी पर्दा उठेगा. एप्पल हर साल सितंबर में अपनी आईफोन सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स स्मार्टफोन नहीं बनाना चाहते थे.
2005 में मोटोरोला के साथ मिलकर लॉन्च किया था पहला स्मार्टफोन
एप्पल ने अपना पहला स्मार्टफोन 07 सितंबर 2005 में बाजार में उतारा था. एप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स और मोटोरोला के तत्कालीन सीईओ ईडी जेंडर अच्छे दोस्त थे. दोनों कंपनी की साझेदारी से मोटोरोला ROKR E1 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था. इस स्मार्टफोन में एप्पल का आईट्यून सॉफ्टवेयर था. हालांकि, धीमा सॉफ्टवेयर और कम स्टोरेज के कारण ये फोन फ्लॉप हो गया था. लेकिन, कंपनी में इस बात की मांग उठने लगी थी कि एप्पल को स्मार्टफोन मार्केट में उतरना चाहिए. हालांकि, स्टीव जॉब्स इसके लिए तैयार नहीं थे.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के ईमेल से बदली स्टीव जॉब्स की सोच
स्टीव जॉब्स कंप्यूटर सेगमेंट से अपना फोकस नहीं हटाना चाहते थे. उन्हें यकीन नहीं था कि स्मार्टफोन सभी लोगों तक पहुंच सकेगा. इसके अलावा अमेरिका में वेरिजॉन और एंटीएंडटी जैसी टेलीकॉम कंपनियां तय करती थी कि कौन से स्मार्टफोन नेटवर्क तक पहुंच सकते हैं. इन बातों का खुलासा टेक्नोलॉजी जर्नलिस्ट ब्रायन मर्चेंट ने अपनी किताब द वन डिवाइस: द सीक्रेट हिस्ट्री ऑफ आईफोन में इसका खुलासा किया है. स्टीव जॉब्स की इस सोच में बदलाव एप्पल के तत्कालीन वाइस प्रेसिडेंट माइक बैल के ईमेल से हुआ.
क्या लिखा था ईमेल में
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
माइक बैल ने स्टीव जॉब्स को लिखा था कि कंपनी के डिजाइनर जॉनी आइव के पास भविष्य के आईपॉड्स के बेहतरीन डिजाइन हैं. इनमें एक डिजाइन में एप्पल का सॉफ्टवेयर डालकर खुद एक फोन बनाना चाहिए. इस ईमेल ने आईफोन प्रोजेक्ट की नींव रखी. शुरुआत में आईफोन का प्रोजेक्ट बेहद सीक्रेट रखा गया. इसे प्रोजेक्ट पर्पल कोडनेम दिया गया. ये प्रोजेक्ट इतना गुप्त था कि कंपनी के कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. आखिर में नौ जनवरी 2007 में स्टीव जॉब्स ने दुनिया का पहला आईफोन लॉन्च किया.
04:24 PM IST