iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी! iPhone 15 पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सिर्फ ₹44 हजार में कर लीजिए अपना
Apple iPhone 15 on discount: अगर आप iPhone 15 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा ऑफर है. ई-कॉमर्स साइट पर Apple iPhone 15 काफी सस्ता मिल रहा है. चेक करें सभी ऑफर्स.
iPhone 15 on Discount: अगर आप iPhone लवर हैं, तो आपके लिए अच्छा खबर और मौका दोनों है. Apple ने पिछले साल (2023) iPhone 15 की सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज में 4 मॉडल्स शामिल हैं. इसका बेस मॉडल है iPhone 15, जिसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से सस्ते में खरीद सकते हैं. (iPhone 15 on Discount) आप इसके 128 वेरिएंट को 44,250 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इस पर बैंक, कैशबैक, एक्चसेंज ऑफर सब मिल रहा है.
कहां से खरीदें?
Amazon से आप iPhone 15 खरीद सकते हैं. इसके 128GB वेरिएंट का ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है, लेकिन अमेजन इस पर 11 फीसदी छूट दे रहा है. छूट के बाद इसकी कीमत हो गई है 71,290 रुपये.
कैसे खरीदें सस्ता?
इस पर EMI, Exchange, Debit-Credit कार्ड ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदेंगे तो ये मिलेगा 44,250 रुपये में. वहीं इसकी No-Cost EMI 3,456 रुपये से शुरू होती है. इसी के साथ अगर आपके पास SBI Credit Card है, तो उससे पेमेंट करने पर आपको 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन ये तभी लागू होगा, जब आपके फोन की कीमत 47,940 से ऊपर होगी. यानी आपको एक्सचेंज हटाना होगा. ठीक यही ऑफर ICICI, Amazon Pay ICICI अपने कार्ड्स पर दे रहे हैं.
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस
- Display- 6.61inch, Super Retina XDR डिस्प्ले
- Design- Aluminium के साथ colour-infused बैक ग्लास
- Thickness- 15.54cm
- Refresh Rate- 120Hz
- Brightness- 1,000 nits, 1,600 nits, 2,000 nits
- Camera- 48MP मैन कैमरा, 4x resolution, 2x Telephoto
- Storage- 128GB, 256GB, 512GB
- Processor- 5-core GPU के साथ A16 Bionic chip,
- Battery- 3,349mAh
- Water Resistance- IP68
क्या खास हैं iPhone 15 में?
- सेफ्टी के लिए फोन में है Emergency SOS और Crash Detection footnote
- 25 घंटे तक का मिलता है Video playback
- Lightning केबल ही जगह मिला, USB‑C पोर्ट
- iPhone 14 के टॉप मॉडल्स की तरह iPhone 15 की हर सीरीज में है Dynamic Island
- IPhone 15 में Ceramic Shield front है
- 30 मिनट तक 6 मीटर डीप पानी में रख सकते हैं फोन
- MagSafe केस, वॉलेट और वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट है
- टिपकली 1,000 nits max brightness जाती है, 1,600 nits HDR peak brightness है और 2,000 nits आउटडोर के लिए peak brightness मिलती है
- वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें है Cinematic mode, जो 30 fps के साथ 4K HDR तक शूट करता है