इमरजेंसी पड़ने पर साथ देगा iPhone 14, मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी- बिना नेटवर्क के कर पाएंगे कॉल और मैसेज
iphone 14 satellite connectivity: आईफोन 14 में इस बार फिजिकल सिम ट्रे को हटा दिया है. वहीं कैमरा और बैटरी को इम्प्रूव किया गया है. साथ ही इस फोन को खास बनाने के लिए इसमें सैटालाइट फीचर जोड़ा गया है.
iphone 14 satellite connectivity: एप्पल (Apple) ने आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14) लॉन्च कर दी है. हालांकि ये 14 सीरीज, 13 से ज्यादा अलग नहीं है. लेकिन कुछ हद तक कंपनी ने इसकी कनेक्टिविटी में बदलाव किए हैं. iPhone 14 में A15 Bionic Chip दिया गया है, जो कि 13 में भी उपलब्ध था. वहीं इस बार आईफोन 14 में से कंपनी ने फिजिकल सिम ट्रे को हटा दिया है. अब आईफोन लवर्स आईफोन 14 में केवल ई-सिम (e-sim) का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन 14 सीरीज में एप्पल ने इमरजेंसी एसओएस (Emergency SOS) फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स को काफी मदद मिल सकेगी. आइए जानते हैं iPhone 14 में जोड़े गए सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के बारे में.
iPhone 14 Satellite Connectivity
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि आप कई ऐसी जगहों पर होते हैं, जहां सेलुलर नेटवर्क नहीं आते हैं. ऐसे समय में आपको कोई इमरजेंसी कॉल करनी हो, तो वो भी नहीं लगती. लेकिन आपकी इस समस्य का हाल निकालकर लाया है iPhone 14. कंपनी ने आईफोन 14 में इमरजेंसी एसओएस फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी में मैसेज भेज सकेंगे. इस पर कंपनी का कहना है कि आसमान साफ होने की स्थिति में नए iPhone 14 के जरिए केवल 15 सेकेंड्स में मैसेज भेजा जा सकता है.
कैसे काम करेगी Satellite कनेक्टिविटी
इसका इस्तेमाल बेहद आसान है. इसके लिए यूजर्स को आईफोन के इंटरफेस पर गाइडलाइन दी होगी. इस प्रोसेस को फॉलो करके यूजर्स आसानी से इमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर्स से कनेक्ट कर सकेंगे. इसके साथ ही एप्पल यूजर्स फाइंड माई (Find My) ऐप के इस्तेमाल से अपनी लोकेशन को बिना मैसेज भेजे शेयर कर सकते हैं. शुरू के दो सालों के लिए इस ऐप को कंपनी ने यूजर्स को फ्री में उपलब्ध कराया है.
एप्पल का दावा है कि उसने आईफोन 14 के सभी मॉडल्स में अच्छी बैटरी लाइफ दी है. वहीं iPhone 14 की डिस्प्ले- 6.1 इंच दी गई है, तो वहीं iPhone 14 Plus की डिस्प्ले 6.7 इंच दी गई है. वहीं नए आईफोन 14 के फ्रंट और बैक में 12 मैगपिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इससे लो लाइट इमेज क्वालिटी में 49 फीसदी का सुधार हुआ है.
आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स डायनेमिक फीचर
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro MAX के डिस्प्ले पर मिलने वाला नॉच कोई साधारण नॉच नहीं है. एप्पल ने अपने इन दोनों नए आईफोन में कैप्शूल के आकार वाला नॉच दिया है. यह एक एनिमेटेड नॉच है, जो कि मूव करता है. इसमें यूजर्स को दो नॉच दिखेंगे, एक कैप्यूल शेप में और दूसरा सिंगल डॉट. ये दोनों सेटिंग में मौजूद एक टॉगल की मदद से ऑन-ऑफ करने पर जुड़ जाते हैं और अलग हो जाते हैं. इस नए नॉच के जरिए यूजर्स को म्यूजिक और टाइमर जैसी चीजों के नोटिफिकेशन्स भी मिलेंगे. एप्पल ने इस नए नॉच को Dynamic Island का नाम दिया है. यूजर्स इस पर क्लिक करके आईफोन के कई फीचर्स को यही से कंट्रोल कर सकते हैं.