Elon Musk को मिलेगी तगड़ी टक्कर, Internet के लिए Amazon ने लॉन्च की अपनी पहली Kuiper Satellites
अमेजन (Amazon) की तरफ से स्पेस इंटरनेट सेवा शुरू की जा रही है, जिसे कंपनी ने प्रोजेक्ट कुइपर (Kuiper) नाम दिया है. अमेजन की तरफ से इस प्रोजेक्ट के तहत कुइपरसैट-1' और 'कुइपरसैट-2' नाम की सैटेलाइट लॉन्च की गई हैं.
![Elon Musk को मिलेगी तगड़ी टक्कर, Internet के लिए Amazon ने लॉन्च की अपनी पहली Kuiper Satellites](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/10/08/156323-amazon-satellite.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
पिछले कुछ सालों से एलन मस्क सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. इसी बीच अब अमेजन ने भी इंटरनेट सुविधा देने के लिए अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है. अमेजन (Amazon) की तरफ से स्पेस इंटरनेट सेवा शुरू की जा रही है, जिसे कंपनी ने प्रोजेक्ट कुइपर (Kuiper) नाम दिया है. अमेजन का ये सैटेलाइट लॉन्च एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (Spacex) के स्टारलिंक (Startlink) प्रोजेक्ट को सीधी टक्कर दे रहा है, जिसके जरिए वह सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा देना चाहते हैं.
अमेजन की तरफ से इस प्रोजेक्ट के तहत कुइपरसैट-1' और 'कुइपरसैट-2' नाम की सैटेलाइट लॉन्च की गई हैं. इन्हें फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (ULA) एटलस वी रॉकेट के जरिये ईस्टर्न टाइम के अनुसार 6 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर 2.06 बजे लॉन्च किया गया था. इन्हें धरती से करीब 500 किलोमीटर ऊपर की कक्षा में स्थापित किया गया है. इसमें करीब 3200 सैटेलाइट को शामिल करने की योजना बनाई गई है.
तो फिर कब से अमेजन देगा सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा?
कुइपर समूह में कुल मिलाकर 3236 सैटेलाइट शामिल होंगे. एलन मस्क के करीब 4000 सैटेलाइट चालू हैं, ऐसे में उससे टक्कर लेने के लिए अमेजन ने करीब 3236 सैटेलाइट लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है. उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 यानी अगले साल के अंत तक अमेजन की तरफ से कुछ ग्राहकों के लिए सुविधा शुरू कर दी जाएगी. देखा जाए तो यह पायलट प्रोजेक्ट की तरह होगा, जो धीरे-धीरे पूरे देश में लागू होगा.
स्टारलिंक को मिलेगी तगड़ी टक्कर
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
अमेजन के सैटेलाइट की सीधी टक्कर स्टारलिंक से है. एलन मस्क अपनी कंपनी स्पेसएक्स के जरिए काफी समय से सैटेलाइट इंटरनेट पर काम कर रहे हैं. बता दें कि स्टारलिंक के सैटेलाइट लो अर्थ ऑर्बिट यानी धरती की निचली कक्षा में ऑपरेशनल हैं. मौजूदा वक्त में इसके तहत अभी करीब 4000 सैटेलाइट चालू हैं. स्पेसएक्स के पास करीब 12,000 सैटेलाइट तैनात करने की इजाजत है और कंपनी ने अन्य 30,000 सैटेलाइट तैनात करने की मंजूरी के लिए आवेदन किया है.
12:35 PM IST