क्या है Apple Intelligence? iPhone 16 सीरीज से लेकर Mac, iPad तक में मिलेगा सपोर्ट- Explained
Apple अपकमिंग इवेंट में iPhone 16 Series के साथ Apple Intelligence का सपोर्ट भी जोड़ सकती है. जानिए क्या है Apple Intelligence और क्या हैं इनमें शामिल फीचर्स.
Apple ने इवेंट की डेट जैसे ही अनाउंस की लोगों के बीच इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली. (Apple Event Date and Timing) इस इवेंट में यूजर्स को iPhone 16 Series की नई लाइनअप तो दिखेगी ही, साथ ही उसमें Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा. लेकिन ये Apple Intelligence क्या है, इनमें क्या फीचर्स मिलेंगे और ये किन डिवाइसेस में सपोर्ट करेगा. आइए जानते हैं सबकुछ.
क्या है Apple Intelligence?
ये कंपनी का एडवांस AI Tool होने वाला है, जिससे यूजर्स के काम मिनटों में पूरे होंगे. ये आपको टेक्स्ट लिखने, डिवाइस से कस्टम Image क्रिएट करने का मौका देगा. साथ ही साथ ये आपकी Grammer चेक करने से लेकर Long Texts को Summarise भी करेगा और नए पिक्चर्स को डिजाइन करके देगा. खासकर की प्राइवेसी के लिहाज से. इसकी मदद से यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज में Emails लिख पाएंगे. साथ ही मेमोरी के साथ मूवीज भी क्रिएट कर पाएंगे.
Apple Intelligence को कंपनी ने WWDC 2024 इवेंट में अनाउंस किया था, जिसे वो iPhone, Mac, iPad में जोड़ सकती है. इसमें कई एडवांस AI फीचर्स मिल सकते हैं. नई लाइनअप Apple Intelligence से लैस होने वाली है.
फ्री में मिलेगा Apple Intelligence का एक्सेस
इसके लिए यूजर्स को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद नहीं चाहिए होगी. साथ ही Apple Intelligence का इस्तेमाल करने के लिए किसी प्लान का एक्सेस लेने की जरूरत नहीं होगी.
किन फीचर्स का मिलेगा सपोर्ट
मैसेज में बनाए AI Image
अब यूजर्स Messgae, Keynote, Freeform और Pages में AI Image बना सकेंगे और इस्तेमाल भी कर सकेंगे.
On Device Intelligence
Privacy को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने On Device Intelligence सर्विस भी दी है. इसके लिए कंपनी ने AI सपोर्ट के साथ प्राइवेट क्लाउट कंप्यूट पेश किया है जो कि AI से इस्तेमाल के दौरान एंक्रिप्शन का यूज करेगा.
Siri में मिला AI सपोर्ट
1. सिरी अब आम बोलचाल की भाषा समझ सकती है और उसका मतलब भी निकाल सकती है.
2. कई सारे ऐप्स में मिलेगा Siri और AI का सपोर्ट.
3. आपकी एक कमांड से Siri उस टास्ट को कर सकेगी पूरा.
4. Siri को कमांड देकर फोटोज भी एडिट करवा सकते हैं. इतना ही नहीं Old Message की भी जानकारी देगी.
Privacy के लिए क्या आया नया?
1. सभी डेटा को लॉकली (डिवाइस के अंदर) प्रोसेस किया जाएगा.
2. लोकली लैंग्वेज और इमेज को करेगा क्रिएट.
3. iOS 18 में बिल्ट इन Writing Tools है, जो यूजर्स को री राइट करने की खूबी देता है.
4. ये प्रूफ रीडिंग के साथ समराइज करने का भी ऑप्शन देता है.
5. Mail, Pages, Notes और थर्ड पार्टी ऐप्स को भी करेगा सपोर्ट.
OpenAI के साथ मिलाया हाथ
कंपनी ने अपने डिवाइस में Apple Intelligence जोड़ने के लिए ChatGPT मेकर OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी मदद से अब Voice Assistant Siri अब बिना क्लाउड की मदद के खुद भी सिंपल टास्क को परफॉर्म कर सकेंगे.