Android Features: एंड्रॉयड के ये फीचर ऑफ कर डेटा कर सकते हैं और भी सुरक्षित, बैटरी खपत भी होती है कम
Android Features: एंड्रॉयड फोन में कई परमिशन ऐसी होती हैं, जिन्हें ऑफ कर आप अपने डेटा की सिक्योरिटी बढ़ा सकते हैं.
android permissions and features
android permissions and features
Android Features: जब आप अपने एंड्रॉयड फोन में सेटअप करते हैं तो, आप कई तरह की परमिशन बिना पढ़े अपने फोन को दे देते हैं. इनमें से कुछ तो आपके लिए बेहद उपयोगी हैं, लेकिन कुछ सर्विसेज ऐसी भी हैं जिनको शायद आप बंद करना चाहें. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Ad Personalisation
आपने अक्सर देखा होगा कि आप किसी चीज के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं और अचानक आपको उसका विज्ञापन हर जगह दिखने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में एड पर्सनलाइजेशन का फीचर ऑन होता है. इससे गूगल आपकी ऑनलाइन गतिविधयों को ट्रैक करने का प्रयास करता है. और डेटा कलेक्ट करता है. यदि आप भी इस ऑफ करना चाहते हैं, तो Settings > Google > Ads > tap on “Opt out of Ads Personalization इन स्टेप्स को फॉलो करें.
Hide Sensitive Information From Lock Screen
कई बार आपके पर्सनल मैसेज जैसे कि बैंक अकाउंट आदि से जुड़े मैसेज लॉक स्क्रीन में भी आपको ऊपर ही दिखाई देते हैं. ये काफी सेंसिटिव हो सकता है. इसलिए एंड्रॉयड 5.0 के ऊपर वाले सभी स्मार्टफोन में खासतौर पर ये फीचर जोड़ा गया है जिसमें आप ऐसी कई सारी सेंसिटिव इनफॉर्मेशन को हाईड कर सकते हैं. तो आपके लॉक स्क्रीन में कोई भी और इसे पढ़ नहीं पाएगा. ऐसा करने के लिए आप Settings > App & Notifications > Notifications and toggle off “Sensitive notifications” स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑटोमेटिक शॉर्टकट को बंद करें
जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो इसका एक आइकॉन आपके होम स्क्रीन पर अपने आप दिखाई देने लगता है. लेकिन कई बार आपके होम स्क्रीन पर इतनी जगह नहीं होती है, या फिर ऐसा होने से होम स्क्रीन काफी भरी और अव्यवस्थित लगने लगती है. तो ऐसे में आप इस ऑटोमेटिक सेटिंग को ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको, long press on your home screen > tap on Home Settings > toggle off Add icon to Home screen option फॉलो करना है.
वाईफाई ब्लूटूथ स्कैन
एंड्रॉयड में ऐसे और भी कई फीचर होते हैं जो कि चुपचाप आपके फोन की बैटरी खपत करते रहते हैं. वाईफाई ब्लूटूथ स्कैन एक ऐसी ही सर्विस है. इसके ऑन होने पर फोन हमेशा आस-पास के वाईफाई और ब्लूटूथ के लिए स्कैन करता रहता है. इसे ऑफ कर आप अपने फोन की बैटरी बचा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल Settings > Location > Wi-Fi scanning and Settings > Location > Bluetooth scanning, and toggle off Wi-Fi scanning and Bluetooth scanning स्टेप्स को फॉलो करना है.
बैकग्राउंड डेटा को करें लिमिट
आपके स्मार्टफोन में इनेबल रहने वाला ये फीचर वैसे तो आपके काम को आसान बनाता है. इससे किसी भी ऐप के लिए डेटा लोड करना बेहद आसान हो जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि ये डेटा की खपत के साथ-साथ बैटरी की खपत भी बढ़ाता है. इसलिए आप चाहें तो इसे बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल Settings > Apps > Select an app, and then settings > Mobile data and Wi-Fi > Background data स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
06:36 PM IST