Amazon Vs Flipkart: कहां से खरीदने पर ज्यादा सस्ते मिलेंगे iPhone 13 और iPhone 14? चेक कर लें बिग ऑफर
Amazon Vs Flipkart Sale: अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ई-कॉमर्स पर सेल लाइव है. ये सेल 15 अक्टूबर तक चलती रहेगी. अगर आप iPhone 13 और iPhone 14 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस पर जबरदस्त छूट मिल रही है. जानिए कैसे उठाए ऑफर.
Amazon Vs Flipkart Sale: ई-कॉमर्स साइट अमेजन-फ्लिपकार्ट की LIVE सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर मिल रहा है. इनमें से हम आपके लिए iPhone 13 और iPhone 14 लेकर आए हैं. iPhone 15 के लॉन्च होते ही इन फोन्स ती कीमत घट गई है, जिसके बाद लोग iPhone 13 या फिर iPhone 14 को खरीदने पर सोच-विचार कर रहे हैं. क्योंकि iPhone 15 की कीमत इन सबसे कई ज्यादा है. ऐसे में अमेजन-फ्लिपकार्ट से आप इन फोन्स को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. क्योंकि दोनों ही साइट्स पर iPhones का ऑफर प्राइस अलग-अलग है. ऐसे में आप कन्फ्यूज्ड होंगे की कहां से खरीदें. चलिए बताते हैं कि कौन-सा फोन कहां से खरीदना सही रहेगा.
कहां से खरीदें सस्ता iPhone 13? Amazon या फिर Flipkart?
iPhone 13 on Amazon: सबसे पहले अगर हम iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसका ओरिजिनल प्राइस 59,900 रुपये है. लेकिन अमेजन सेल से इसे 48,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 13 on Flipkart: फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये है. लेकिन वहां पर ये डिवाइस अभी आउट ऑफ स्टॉक है.
इससे साफ होता है कि आपको iPhone 13 का 128GB वेरिएंट अमेजन से ही खरीदना चाहिए. क्यों वहां कम कीमत में iPhone 13 मिल रहा है और उपलब्ध भी है.
iPhone 14: Amazon या फिर Flipkart से खरीदें?
अब iPhone 14 की बात करते हैं. इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजिनल कीमत 69.900 है. लेकिन Flipkart पर इस फोन पर 18% तक की छूट मिल रही है. इसके बाद फोन की कीमत घटकर हो जाती है 56,999 रुपये. इतना ही नहीं आप इस फोन की कीमक घटाने के लिए इस पर कई बैंक ऑफर्स भी लगा सकते हैं. स्टोरी लिखने के दौरान ये फोन अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध नहीं है.
iPhone 13 या फिर iPhone 14? कौन-सा खरीदें?
कौन-सा iPhone खरीदें लगभग कई लोगों के मन में ये सवाल उठता रहता है. बता दें, iPhone 13 और iPhone 14 में काफी ऐसे फीचर्स, डिजाइन और लुक हैं जो मिलते जुलते हैं. हालांकि आप गौर से देखेंगे तो आपको कई बदलाव देखने को मिल जाएंगे.
iPhone 13 Vs iPhone 14 फीचर्स
प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 14 में काफी दमदार प्रोसेसर मिलता है. A15 Bionic Chip में एक्स्ट्रा GPU Core है. हालांकि ये आपके रोजाना के काम में दिक्कतें नहीं देता है, लेकिन जब आप हाई ग्राफिक परफॉर्मेंस वाले टास्क करते हैं, तब इसमें दिक्कतें आती हैं. वहीं iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स में A16 Bionic Chip मिलता है.
iPhone 14 के कैमरा में काफी इम्प्रूवमेंट्स भी की गई हैं. जैसे कि अगर आप Photonic Engine के लिए Low-Light फोटोग्राफी करते हैं तो वो कमाल की आती हैं. लेकिन iPhone 13 और iPhone 14 दोनों में ऑप्टीमम लाइट में फोटोग्राफी कंडीशन एक जैसी है.
फ्रंट कैमरा की बात करें तो दोनों फोन्स में 12MP का कैमरा है. दोनों फोन के कैमरा में अंतर है तो वो है कि iPhone 14 में अपर्चर Æ’/1.9 है. वहीं iPhone 13 में Æ’/2.2 अपर्चर है. ये नया फोन ज्यादा लाइटिंग में अच्छी फोटो केप्चर करता है. iPhone 14 के फ्रंट कैमरा में पहली बार ऑटो-फोकस फीचर भी जोड़ा गया है.
Video: Samsung Galaxy S23 FE 5G Unboxing