Amazon branded TV: अमेरिकी टेक दिग्गज अमेजन जल्द ही अपना टेलीविजन लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक अमेजन अक्टूबर में अमेजन ब्रांडेड टीवी (Amazon branded TV) लॉन्च कर सकती है. 

अक्टूबर तक आ सकती है अमेजन टीवी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक अमेजन अमेरिका में अपनी अमेजन ब्रांड टीवी (Amazon branded TV) जारी करेगा. इसके पहले अमेजन स्मार्ट डिस्प्ले, स्मार्ट स्पीकर और फायर टीवी स्टिक्स जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर चुकी है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या होंगे फीचर्स

जानकारी के मुताबिक यह टीवी एलेक्सा (Amazon Alexa) के साथ आएगी. इसकी स्क्रीन साइज 55 से 75 सेंटीमीटर के बीच हो सकती है. इसे किसी थर्ड पार्टी जैसे कि TCL द्वारा डिजाइन और मैन्यूफैक्चर किया जाएगा.

इन हाउस टीवी पर चल रहा है काम

गौरतलब है कि अमेजन (Amazon) एक इन-हाउस डिजाइन किया हुआ एक टीवी भी विकसित कर रही है. हालांकि अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है कि इसे कब लॉन्च किया जा सकता है. 

मार्केट में नया नहीं है अमेजन

बता दें कि टेलीविजन मार्केट में अमेजन पूरी तरह से नया नहीं हैं, अमेजन भारत में अमेजन बेसिक्स (Amazon Basics) ब्रांडेड टीवी पेश करती है. इसने तोशिबा (Toshiba) और इन्सिग्निया (Insignia) टीवी को बेचने के लिए बेस्टबाय (BestBuy) के साथ साझेदारी की है. यह अमेजन की फायर टीवी सॉफ्टवेयर पर ऑपरेट होते हैं. अमेजन फायर टीवी स्टिक और फायर टीवी क्यूब भी बेचता है, जिसे आप अपनी टीवी से जोड़ सकते हैं.

हालांकि इस जानकारी के बाद कि अमेजन अपने ब्रांड की टीवी (Amazon Brand TV) लेकर आ रहा है, यह स्पष्ट संकेत है कि अब कंपनी भारत में भी एलजी और सैमसंग जैसी दिग्गज टेलिवीजन कंपनियों से सीधे टक्कर ले सकती है.