Amazon की Fire TV Stick से ब्राउजिंग और आसान हो गई है. कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी तरफ से Fire TV पर एलेक्सा के लिए एक नए लैंग्वेज सपोर्ट के रूप में अब हिंदी को शामिल किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindi mein bat karega alexa

इसके तहत फायर टीवी पर एलेक्सा से हिंदी में इंटरैक्शन किया जा सकेगा और स्थानीय भाषा में कई जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही हिंदी में हजार तरह के स्किल जोड़े जाएंगे. यूजर्स अपने डिवाइस लैंग्वेज के रूप में हिंदी का चुनाव कर फायर टीवी में मेन्यू भी इसी भाषा में देख सकेंगे.

ऐसे करें सेटिंग (Aise puri karein setting)

Amazon ने एक बयान में कहा कि यूजर्स एलेक्सा वॉयस रिमोट के जरिए हिंदी को चुन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सेटिंग्स में क्लिक कर Fire TV लैंग्वेज के सेटिंग्स में जाना होना, इसके बाद डिवाइस ऑप्शन में जाना होना और फिर डिवाइस लैंग्वेज को चुनना होगा. फायर टीवी के नए ग्राहक अपने डिवाइस बॉक्स को सेट करते वक्त ही भाषा का चयन कर सकते हैं.

हिन्‍दी में दे सकेंगे इंस्‍ट्रक्‍शन

इसके लॉन्च होने से ग्राहक हिंदी में एलेक्सा के माध्यम से गाने, विभिन्न चीजों के बारे में ज्ञान, व्यक्तित्वों से संबंधित जानकारी, स्मार्ट होम, अलार्म, मौसम, न्यूज, स्थानीय चीजों के बारे में छानबीन सहित और भी कई सुविधाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम हो सकेंगे.

और स्‍मार्ट हुआ Alexa

बता दें कि Alexa आपकी Query पर ज्‍यादा तेजी से काम करेगा. वह आपके अगले सवाल का अंदाजा पहले ही लगा लेगा. इस नए फीचर का नाम Inferring customers और Latent goals है. 

Fire TV Stick

बता दें कि इस समय बाजार में Amazon के दो नए Fire TV Stick मिल रहे हैं. इनकी कीमत 2,999 रुपये से शुरू है. Amazon Fire TV Stick (3rd Gen) की भारत में कीमत 3,999 रुपये है जबकि Fire TV Stick Lite को 2,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया है. दोनों डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं.