अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आज से यानी 25 मार्च से 28 मार्च तक आप शानदार डिस्काउंट और अन्य लाभ के साथ अपना मनपसंद स्मार्टफोन घर ला सकते हैं. दो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों- अमेजन और फ्लिपकार्ट ने क्रमश: फैबफोन्सफेस्ट और मोबाइल्स बोनांजा सेल आज से शुरू किया है. इसमें आप स्मार्टफोन अधिकतम 13000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें आप एक्सट्रा डिस्काउंट भी पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच प्रतिशत कैशबैक डील का मौका

अगर आप अमेजन पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन की ईएमआई यानी मासिक किस्त बनवाते हैं तो आपको पांच प्रतिशत कैशबैक का ऑफर मिल सकता है. हां, आपको यहां यद ध्यान देना होगा कि आपके एसबीआई कार्ड की वैल्यू 12500 रुपये होनी जरूरी है और इस डील में अधिकतम डील 1500 रुपये है. यहां आप चाहें तो स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि आप हर बजट के स्मार्टफोन यहां खरीद सकते हैं.

 

 

हर ब्रांड के फोन मिलेंगे सस्ते

दो ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हर दिग्गज ब्रांड के स्मार्टफोन आकर्षक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. उदाहरण के लिए अमेजन के सेल में 3जीबी रैम वाला सैमसंग गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन महज 10990 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 11,290 रुपये है. इसी तरह, शाओमी के सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y2 को महज 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. इसी तरह 4जीबी रैम के साथ OPPO K1 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के सेल में 16990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि वास्तविक कीमत 18990 रुपये है.

इस फोन पर 13000 रुपये तक छूट

इस सेल में आप एक स्मार्टफोन Vivo Nex खरीदते हैं तो आपको यह 13,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, इसकी कीमत इस सेल में 31,999 रुपये है. हां, यह ऑफर केवल प्रीपेड ऑर्डर पर उपलब्ध है, यानी आपको इसका भुगतान एक साथ करना पड़ेगा. यह डिस्काउंट चेकआउट के समय खुद ही लग जाएगा.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: