Amazon BFCM Sale: देश की बड़ी ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) ने बीएफसीएम सेल (Black Friday And Cyber Monday Sale) की अनाउंसमेंट कर दी है. कंपनी ने इस सेल के बारे में बताया कि ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे यानी बीएफसीएम सेल के दौरान ग्लोबली कस्टमर्स ने लाखों ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स की पेशकश करने के लिए 70 हजार से ज्यादा भारतीय निर्यातकों ने कमर कस ली है. आइए बताते हैं कि कब तक ये सेल चलेगी और क्या होगा फायदा. 

कब तक चलेगी सेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन (Amazon) की ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे सेल 25 नवंबर से शुरू होगी, जो 29 नवंबर तक चलेगी. अमेजन ने कहा कि, 'भारतीय निर्यातक आने वाली हॉलीडे के सीजन के लिए अमेजन की ग्लोबल वेबसाइटों पर 52,000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स पेश करेंगे.' ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने आगे कहा कि, 'दुनियाभर में अमेजन के कस्टमर्स भारतीय निर्यातकों की तरफ से तैयार घर और रसोई, खिलौने, परिधान, स्वास्थ्य देखभाल, कार्यालय संबंधी प्रोडक्ट्स के साथ आभूषण और फर्नीचर जैसे प्रोडक्ट्स की खरीद कर सकेंगे.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

BFCM की फेस्टिव सीजन के बाद होगी शुरुआत

बता दें अमेजन की इस सेल के बारे में चर्चा करते हुए अजमेन के ग्लोबल प्रोडक्शन निदेशक- अभिजीत कामरा (Abhijeet Kamra) ने कहा कि, 'BFCM सेल ग्लोबल हॉलीडे के सीजन के साथ शुरू होगी. ये सेल इंडिया में फेस्टिव सीजन के ठीक बाद हो रही है, जो परंपरागत रूप से हमारे विक्रेता भागीदारों के लिए वृद्धि के लिए एक प्रमुख अवधि रहती है.' उन्होंने कहा कि हमें ट्रस्ट है कि 2021 की Black Friday And Cyber Monday Sale से हमारे विक्रेताओं को निर्यात कारोबार को गति देने में मदद मिलेगी. आइए जानते है कि क्या है ये ब्लैक फ्राइडे सेल. 

क्या है Black Friday And Cyber Monday सेल 

  • Black Friday Sale अमेरिका, इंग्लैंड और कनाडा जैसे देशों में मनाया जाने वाला Shopping Festival है.
  • थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन यानी ब्लैक फ्राइडे को Christmas की खरीदारी करने की शुरुआत माना जाता है. 
  • 1952 से ये परंपरा चली आ रही है. इसमें सभी ब्रांड्स कस्टमर्स को भारी छूट देते हैं. 
  • Cyber Monday ब्लैक फ्राइडे के ठीक बाद आने वाले सोमवार को मनाया जाता है. इस दिन लोग खूब शॉपिंग करते हैं. 
  • इस साल ब्लैक फ्राइडे 26 नवंबर और साइबर मंडे 29 नवंबर को मनाया जा रहा है.