इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर एक नया स्कैम चल रहा है. यूजर्स को इस स्कैम से अलर्ट रहना जरूरी है. दरअसल, हैकर्स एक नई तकनीस से फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें एक अकाउंट, जो व्हाट्सऐप के तकनीकी स्टाफ से होने का दावा करता है, यूजर्स से उनका वेरिफिकेशन कोड शेयर करने के लिए मैसेज कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये अकाउंट वॉट्सऐप का लोगो (Logo) ही प्रोफाइल पिक्चर में इस्तेमाल कर रहा है.जबकि कंपनी की गाइडलाइन्स के मुताबिक, कोई भी स्टाफ मेंम्बर यूजर से बात करने के लिए ऐप का इस्तेमाल नहीं करता है.

WABetaInfo ने ट्वीट करके वॉट्सऐप यूजर्स को इस बारे में अलर्ट किया है.  ट्विटर पर एक यूजर Dario Navarro ने ऐसे ही एक फ्रॉड मैसेज के बारे में पूछा जो उसे भेजा गया था. उसने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें स्पैनिश भाषा का एक मैसेज लिखा गया था.

इसमें यूजर से एक मैसेस के माध्यम से अपनी पहचान को वेरिफाई करने के लिए 3 अंकों का वेरिफिकेशन कोड भेजने के लिए कहा गया. वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल नए डिवाइस पर नया व्हाट्सऐप एक्टिवेट करने के लिए किया जाता है.लोगों को आगाह किया गया है कि वे अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Whatsapp समय-समय पर अपने फीचर्स अपडेट करता रहता है. एक नए फीचर के तहत whatsapp पर अब एकसाथ 50 लोग जुड़ सकेंगे. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की ओर से नई Messenger Room सर्विस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दी गई है. अब यूजर्स और भी मजे से वीडियो कॉल कर सकेंगे.