Airtel ने लॉन्च किया World Pass, 184 देशों में यात्रा के लिए होगा एक पैक, जानें कीमत और फीचर्स
Airtel World Pass: कंपनी के मुताबिक, Airtel World Pass 184 देशों में यात्रा के लिए एक पैक होगा. 'World Pass' 184 देशों में मान्य होगा.
Airtel World Pass: देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 'एयरटेल वर्ल्ड पास' (Airtel World Pass) लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, Airtel World Pass 184 देशों में यात्रा के लिए एक पैक होगा. अगर आप किसी एयरपोर्ट पर रास्ते में हों या दो या दो से अधिक देशों की यात्रा कर रहे हों, एक पैक अब आपकी सभी रोमिंग जरूरतों को पूरा करेगा.
'Airtel World Pass' डेटा पैक एक दिन की वैधता के साथ पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों विकल्पों के लिए 649 रुपये से शुरू होता है. इसमें 100 मिनट की कॉलिंग (लोकल/भारत) के साथ अनलिमिटेड डाटा (500MB हाई स्पीड) मिलता है. 14,999 रुपये के पैक में अनलिमिटेड डाटा (15GB हाई स्पीड) और 365 दिन की वैलिडिटी (पोस्टपेड) के साथ 3,000 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- महंगाई की एक और मार! घर बनाना होगा महंगा, इस महीने 10-15 रुपये प्रति बैग महंगा हो सकता है सीमेंट
McDonald's को ऑपरेट करने वाली कंपनी के शेयर में आया 10% का उछाल, आगे भी मिल सकता है 30% तक रिटर्न
ग्राहक के लिए दुनिया के किसी भी कोने से 24X7 कॉल सेंटर सपोर्ट बिल्कुल मुफ्त. एक नंबर 99100-99100 सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए कॉल और वॉट्सऐप पर उपलब्ध है.
1 वर्ष पैक की वैलिडिटी
स्पेशल पैक लॉन्ग स्टे/ फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स- प्रीपेड और पोस्टपेड पैक विशेष रूप से लगातार यात्रा करने वाले और लंबे समय तक रहने वाले ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो एक सस्ती कीमत पर 1 वर्ष तक की वैधता प्रदान करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खबर अपडेट हो रही है...