Airtel ने फिर लॉन्च किए 20 और 50 रुपए के प्रीपेड प्लान, टॉक टाइम के साथ ज्यादा फायदा
Prepaid recharge: इसमें कस्टमर को कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी. यानी तय समयसीमा की वैलिडिटी नहीं होगी. यह आप पर निर्भर करेगा की टॉक टाइम मनी को आप कितने समय में खर्च करते हैं.
देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने फिर से 20 रुपये और 50 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. 20 रुपये के प्लान में आपको 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा, जबकि 50 रुपये में 39.37 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. इसमें कस्टमर को कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी. यानी तय समयसीमा की वैलिडिटी नहीं होगी. यह आप पर निर्भर करेगा की टॉक टाइम मनी को आप कितने समय में खर्च करते हैं.
कंपनी इसके अलावा और भी रीचार्ज प्लान के साथ बाजार में आई है. इसमें एक 10 रुपये का रीचार्ज ऑफर है जिसमें आपको 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. इसी तरह, 100 रुपये के रीचार्ज पर 81.79 रुपये का, 500 रुपये के रीचार्ज पर 423.73 रुपये का टॉक टाइम, 1000 रुपये के रीचार्ज पर 847 रुपये का टॉक टाइम और 5000 रुपये के रीचार्ज पर 4237.29 रुपये का टॉक टाइम मिलता है.
टेलीकॉम कंपनियों ने हाल में अपने टैरिफ महंगा करने की घोषणा की है. एयरटेल ने अपने टैरिफ में 42 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है. नए टैरिफ आज से लागू भी हो गए हैं. हालांकि रिलायंस जियो 6 दिसंबर से अपने टैरिफ की बढ़ी हुई कीमतों को लागू करेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
100 रुपये से कम के प्लान
एयरटेल के 100 रुपये से कम के तीन प्लान हैं. बीजीआर की खबर के मुताबिक, बेसिक प्लान 19 रुपये का है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री एसएमएस और 150 एमबी डेटा मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन होती है. इसके बाद 49 रुपये और 79 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं जिनकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. 49 रुपये का प्लान 38.52 रुपये के टॉक टॉइम और 100 एमबी डेटा के साथ आता है, जबकि 79 रुपये का प्लान 63.95 रुपये के टॉक टाइम और 200एमबी डेटा के साथ आता है.