टेलीकॉम के दुनिया में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा के कारण हमेशा कुछ नया होता रहता है. अब घटते ग्राहक आधार को देखते हुए Airtel ने अपने सबसे लोकप्रिय 199 रुपये के प्रीपेड प्‍लान को नए रूप में पेश किया है. अब इस प्‍लान के तहत ग्राहकों को एक्‍स्‍ट्रा 14जीबी डाटा का लाभ मिलेगा. पहले इस प्‍लान में डेली 1जीअी डाटा मिलता था जिसे बढ़ाकर 1.5जीबी कर दिया गया है. 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्‍लान में ग्राहकों को पहले 28जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब 42जीबी डाटा मिला करेगा. आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने 100 और 500 रुपये के नए प्‍लान भी लॉन्‍च किए थे. एयरटेल के 199 रुपये वाले प्‍लान को अपग्रेड करने की जानकारी telecomtalk.info की एक रिपोर्ट से मिली है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो के 198 और एयरटेल के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्‍लान में फर्क

रिलायंस जियो भी एयरटेल के 199 रुपये के प्लान से मिलता जुलता 198 रुपये का प्लान ऑफर करती है. इस प्लान के तहत जियो डेली 2GB डाटा देता है. यानी 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर को 56GB डेटा मिलता है जो एयरटेल की ऑफरिंग से 14GB ज्यादा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोज और जियो के ऐप्स का फ्री भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

वोडाफोन ने पेश किया था 119 रुपये का प्रीपेड प्‍लान

Vodafone ने एक सस्‍ता प्रीपेड प्‍लान लॉन्‍च कर जियो और एयरटेल को कड़ी टक्‍कर दी है. कंपनी ने 119 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्‍लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 1GB का डाटा दिया जा रहा है. इस प्‍लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को डेली फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है. इस प्लान को उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो मोबाइल इंटरनेट डाटा से ज्यादा वॉयस कॉलिंग का इस्‍तेमाल करते हैं. telecomtalk.info की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान को अभी कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध कराया गया है.