Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! 129 और 199 रुपए के प्री-पेड प्लान्स को लेकर हुआ बदलाव
एयरटेल (Airtel) के सभी प्रीपेड यूजर्स के अच्छी ख़बर है. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लेन्स (Prepaid Plans) में कुछ बदलाव किए है. कंपनी ने 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्लेन्स को कुछ और सर्किल्स में भी लॉन्च कर दिया है.
एयरटेल (Airtel) के सभी प्रीपेड यूजर्स के अच्छी ख़बर है. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लेन्स (Prepaid Plans) में कुछ बदलाव किए है. कंपनी ने 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्लेन्स को कुछ और सर्किल्स में भी लॉन्च कर दिया है. हालांकि, ये तीनों प्लेन्स नए नहीं हैं और पिछले कुछ समय से प्रीपेड यूजर्स के लिए बाजार में मौजूद हैं.
129 रुपये और 199 रुपये के प्लान्स अब दिल्ली एनसीआर, असम, बिहार और झारखंड, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट और ओडिशा में उपलब्ध है. लेकिन, अब ये प्लान्स गुजरात, हरियाणा, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा,
राजस्थान, यूपी पूर्व, यूपी पश्चिम और उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी उपलब्ध है. यूजर्स एयरटेल ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके इन प्लेन्स के लिए रिचार्ज कर सकते हैं.
AIRTEL RS 129 प्रीपेड प्लान
Airtel का 129 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 24 दिनों की वैलिडिटी, 1GB डेटा, प्रति दिन 300 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/ नेशनल कॉल की सुविधा देता है. यूजर्स को Airtel Xstream, Wynk Music और Zee5 Premium की मुफ्त सुविधा भी मिलती है.
AIRTEL RS 199 PREPAID प्रीपेड प्लान
Airtel Rs 199 का प्रीपेड रिचार्ज 24 दिनों की वैलिडिटी, प्रति दिन 1GB डेटा, प्रति दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/ नेशनल कॉल की सुविधा देता है. यूजर्स को Airtel Xstream, Wynk Music और Zee5 Premium की मुफ्त सुविधा भी मिलती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें