नई दिल्‍ली : भारतीय एयरटेल ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. एयरटेल के जो भी ग्राहक अपने मोबाइल नंबर पर 100 रुपये या इससे अधिक का एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर जेनरेट करते हैं उन्‍हें प्रीमियम डिजिटल कंटेट एक्‍सेस के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर्स दिए जाएंगे. प्रीमियम डिजिटल कंटेंट में Netflix का 3 महीने का सब्‍सक्रिप्‍श्‍न और ZEE5 का सब्‍सक्रिप्‍शन मुफ्त दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ग्राहकों को फ्री मिलेगा Free Netflix और Zee5

एयरटेल के जिन ग्राहकों के पास 499 रुपये या उससे अधिक का एयरटेल इनफिनिटी पोस्‍टपेट प्‍लान है वे किना किसी एक्‍सट्रा चार्ज के 1,500 रुपये मूल्‍य का तीन महीने फ्री में Netflix यूज कर सकेंगे. यह एयरटेल का #AirtelThanks प्रोग्राम है. जल्‍द ही इसका लाभ एयरटेल अपने V-Fiber यूजर्स को भी देगी. अगर, आपने पहले से ही Netflix सब्‍सक्राइब किया हुआ है तो एयरटेल आपके खाते में 1,500 रुपये डाल देगी.

एयरटेल के जो यूजर 199 रुपये या इससे अधिक का प्रीपेड या पोस्‍टपेड प्‍लान यूज कर रहे हैं उन्‍हें ZEE5 का सब्‍सक्रिपशन फ्री में दिया जाएगा. यूजर एयरटेल टीवी ऐप के जरिए ZEE5 का कंटेंट एक्‍सेस करने के साथ-साथ ओरिजिनल सीरीज और फिल्‍मों का आनंद उठा सकते हैं.

Flipkart के साथ एयरटेल ने मिलाया हाथ

एयरटेल ने Flipkart के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत बिग बिलियन डेज के दौरान जो ग्राहक फ्लिपकार्ट से स्‍मार्टफोन खरीदते हैं उन्‍हों अधिकतम 4,500 रुपये का कैशबैक और 100जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा. यानी हर महीने रिचार्ज करवाने पर ग्राहकों को 10जीबी डाटा दिया जाएगा.