जियो 398 प्लान को टक्कर देने एयरटेल ने पेश किया नया प्लान, जानें क्या है इसमें
एयरटेल का यह प्लान जियो के प्लान को अच्छी टक्कर देता है.
दूरसंचार कंपनियों के बीच सस्ते ऑफर की होड़ लगातार जारी है. रिलायंस जियो के बाजार में दस्तक देने के बाद खासकर इसमें बहुत तेजी आई है. ये मोबाइल कंपनियां या तो अपने प्लान को अपडेट कर रही हैं या नए-नए ऑफर पेशकर ग्राहकों को लुभाने में जुटी हैं. ताजा प्रीपेड प्लान एयरटेल लेकर आई है जिसमें आपको मिलते हैं पूरे 105 जीबी डाटा. यानी आप हर रोज 1.5 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. एयरटेल का यह प्लान जियो के प्लान को अच्छी टक्कर देता है.
एयरटेल 398 प्लान में क्या
अनलिमिटेड कॉलिंग
90 SMS रोजाना
कुल 105जीबी डाटा
हाईस्पीड 4जी डाटा
वैलिडिटी 70 दिनों की
जियो 398 प्लान से है टक्कर
अनलिमिटेड कॉलिंग
हाईस्पीड 4जी डाटा
100 SMS रोजाना
रोजाना 2 जीबी डाटा
वैलिडिटी 70 दिनों की
कुल 140 जीबी डाटा
अन्य मोबाइल कंपनियां भी नए ऑफर के साथ बाजार में हैं. हालांकि कई दूरसंचार सर्किल में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. इसको लेकर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी कराने वालों की संख्या भी कम नहीं हो रही है. कंपनियों का दावा है कि हमने अपने नेटवर्क में काफी सुधार लाया है और आगे भी काम जारी है. बीते काफी दिनों से कॉल ड्रॉप की समस्या एक बड़ी समस्या बनी हुई है.