Airtel और Vodafone Idea ने तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए, यहां जानें पूरी डिटेल
Airtel and Vodafone: हाल ही में दोनों कंपनियों ने दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की लिमिट (FUP limit) को खत्म कर दिया है.
टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से इस महीने के पहले सप्ताह में टैरिफ महंगा करने के बाद नए प्लान भी बाजार में आने लगे हैं. एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने तीन नए प्रीपेड प्ला (Prepaid Plans) पेश किए हैं. इसमें 56 दिनों तक की वैलिडिटी होगी और कम से कम 1 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा. टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, ये तीन प्लान - 219, 399 और 449 रुपये के हैं. बता दें, हाल ही में दोनों कंपनियों ने दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की लिमिट (FUP limit) को खत्म कर दिया है.
प्लान में है क्या
एक प्लान जो 219 रुपये का है वह काफी हद तक दोनों कंपनियों के टैरिफ महंगा करने से पहले के 169 रुपये के प्लान जैसा है. यानी इस प्लान पर एक तरह से 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसी तरह, 399 रुपये और 449 रुपये के प्लान दोनों कंपनियों के नए प्लान हैं. इनमें 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. एयरटेल ने इन प्लान की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दी है. वोडाफोन आइडिया ने भी ऐसा ही प्लान पेश किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एयरटेल के 219 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 1 जीबी डेटा हर रोज, 100 एसएमएस हर रोज, फ्री हेलो ट्यून्स, अनलिमिटेड विंक म्यूजिक की सुविधा है. एयरटेल के 399 और 449 रुपये के प्लान में क्रमश: वैलिडिटी 56-56 दिन, 1.5 जीबी डेटा और 2 जीबी डेटा हर रोज, 100 एसएमएस और 90 एसएमएस की सुविधा है. साथ ही फ्री हेलो ट्यून्स, अनलिमिटेड विंक म्यूजिक की सुविधा भी मिलेगी. वोडाफोन ने भी ऐसे ही प्लान पेश किए हैं.