Airtel vs Vi vs BSNL Plans: मोबाइल फोन और इंटरनेट...आज के जमाने दो सच्चे साथी हैं, जिसके बिना किसी का कोई काम नहीं हो सकता. लेकिन हर महीने अपने स्मार्टफोन में रिचार्ज थोड़ा परेशान करता है. लेकिन आज हम आपको Airtel, BSNL और Vi के ऐसे बेस्ट प्लान से रूबरू करा रहे हैं, जिनमें आपको साल में एक बार रिचार्ज करना होगा और पूरे साल भर के लिए बार-बार रिचार्ज के झंझट से पीछा छूटेगा. आइए ऐसे प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं. 

Vi का 2,595 रुपये वाला प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको 365 के लिए इंटरनेट, कॉल और एसएमएस की फ्री सुविधा मिलती है. इस प्लान के तहत यूजर को हर दिन 2GB इंटरनेट डाटा और हर दिन के 100 SMS मिलेंगे. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा इस प्लान में आपको Zee5 प्रीमियम और वी मूवीज एंड टीवी का एक्सेस भी पाएंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

Airtel का 2,498 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी अपने ग्राहकों 2498 रुपए के प्लान में 365 दिनों के लिए फ्री एसएमएस, फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट की सुविधा देती है. इस प्लान के तहत ग्राहक को 2GB डाटा, 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान

BSNL कंपनी अपने ग्राहकों को 2399 रुपए के सालाना प्लान में 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी फ्री में मिलेंगे. बता दें कि इस प्लान की वैधता साल भर से थोड़ी ज्यादा है. इसमें आपको 425 दिनों के लिए ये सेवाएं मिलती हैं. 

इसके अलावा BSNL एक सस्ता प्लान भी देता है. जिसकी कीमत 1498 रुपए है. इसमें आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा दी जाती है. इस प्लान के तहत ग्राहक को प्रतिदिन 2GB का डाटा मिलता है.