Work From Home कर रहे तो सस्ते में पाएं एक्स्ट्रा डेटा, Airtel दे रहा 100 रुपए में इतना डेटा
Airtel Postpaid Add-On plan: खबरों के मुताबिक, एयरटेल इसके लिए सलेक्टेड कस्टमर्स को इस ऑफर का मैसेज भेज रही है. इस ऑफर से कई ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे. कंपनी यह ऑफर वर्क फ्रॉम होम यूजर्स को फोकस करते हुए ऑफर कर रही है.
Airtel Postpaid Add-On plan: देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से लोग घर से काम कर रहे हैं. जाहिर है ऐसे में डेटा की खपत एकदम से बढ़ गई है. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घरों में इंटरनेट (Internet) की खपत भी काफी बढ़ गई है. अगर आप एयरटेल (Airtel) के पोस्टपेड (Postpaid) ग्राहक हैं और आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत है तो आप इसे सस्ती दरों पर खरीद सकते हैं. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए खास ऐड ऑन प्लान (Postpaid Add-On plan) लेकर आई है. टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, आप महज 100 रुपये में 15 जीबी डेटा खरीद सकते हैं.
खबरों के मुताबिक, एयरटेल इसके लिए सलेक्टेड कस्टमर्स को इस ऑफर का मैसेज भेज रही है. इस ऑफर से कई ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे. कंपनी यह ऑफर वर्क फ्रॉम होम यूजर्स को फोकस करते हुए ऑफर कर रही है. ट्राई के आंकड़ों की मानें तो भारत में दिसंबर 2019 तक सिर्फ 1.914 करोड़ ही वायरलाइन ब्रॉडबैंड यूजर्स थे. अधिकांश लोग अपने मोबाइल से डेटा का इस्तेमाल वर्क फ्रॉम होम, किसी प्रोफेशनल काम या दूसरे इस्तेमाल में करते हैं. एयरटेल के इस ऐड ऑन पैक के अलावा कई प्रीपेड प्लान भी हैं.
2 ऐड ऑन प्लान कर रही है ऑफर
खबरों के मुताबिक, एयरटेल पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए फिलहाल दो ऐड ऑन डेटा प्लान ऑफर कर रही है. एक प्लान जो 100 रुपये में है, में ग्राहकों को 15जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा एक और ऐड ऑन प्लान है जिसमें 200 रुपये में 35 जीबी डेटा ऑफर किए जा रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन ऑफर को यूजर एयरटेल के Airtel Thanks app में manage services में जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं. लॉकडाउन के लिए दौरान कई टेलीकॉम कंपनियों ने कई ऐड ऑन प्रीपेड प्लान भी पेश किए हैं. इनमें यूजर्स को डेटा लाभ मिलता है.