इस वॉट्सऐप नंबर पर मिलेगी Coronavirus से जुड़ी सभी जानकारी, आप भी मोबाइल में कर लें सेव
इस समय देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) काफी तेजी से बढ़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को अधिकारिक तौर पर महामारी घोषित कर दिया है. भारत में अब तक 85 से ज्यादा कोरोनो के मरीज पाएं गए हैं.
इस समय देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) काफी तेजी से बढ़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को अधिकारिक तौर पर महामारी घोषित कर दिया है. भारत में अब तक 85 से ज्यादा कोरोनो के मरीज पाएं गए हैं. फिलहाल भारत में भी कोरोना से पहली मौत हो चुकी है, जिसके कारण हर जगह लोग घबराए हुए हैं. ऐसी स्थिति में भ्रामक जानकारियां फैलने की भी आशंका है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कंपनी हैप्टिक ने कोरोना वायरस के लिए एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया है. इस चैटबॉट पर आपको कोरोना से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.
चीन से हुई थी शुरुआत
कोरोना की शुरुआत दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर से हुई. अभी तक दुनियाभर में कोरोना से 1,21,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4,300 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें अभी तक भारत में उन्हीं लोगों में कोरोना का संक्रमण देखा गया है जिन्होंने वायरस से संक्रमित दूसरे देशों का दौरा किया है.
इस नंबर से मिलेगी पूरी जानकारी
अगर आपको भी कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप 9321298773 नंबर पर मेसेज कर सकते हैं. इस नंबर पर मैसेज करने के बाद आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. इसके साथ ही जिस बेसिक जानकारी को चैट बॉट ऑफर कर रहा है, उनमें बेसिक हाइजीन स्टैंडर्ड, कोरोना वायरस के आम लक्षण और इसके बारे में मिथ शामिल हैं.
चैटबॉट पर मिलेगी जानकारी
कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है. चैटबॉट के जरिए आपको कोरोना के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी. इसके अलावा देश में फैल रहे भ्रम को भी कम किया जा सकेगा. बता दें चैटबॉट के वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा है कि नॉवल कोरोना वायरस से जुड़े मिथ और बेसिक हाइजीन के बारे में चैटबॉट जानकारी देगा, इसे हैप्टिक ने बनाया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सस्पेंड किया वीजा
भारत में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए 15 अप्रैल 2020 तक सभी मौजूदा वीजा को सस्पेंड कर दिया गया है. वीजा का सस्पेंशन शुक्रवार से शुरू हो गया है. वहीं, डिप्लोमैटिक, अधिकारियों, यूएन/इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशन, इम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को रद्द नहीं किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने विदेशी एयरलाइंस की फ्लाइट कम करने का फैसला लिया है.