iPhone 13: अब आईफोन 13 पर भी लगेगा मेड इन इंडिया का टैग, इन वेरिएंट का ट्रायल रन शुरू, क्या घटेंगी कीमतें!
iPhone 13: लॉन्च के 3 महीने बाद भारत में iPhone 13 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. आइए जानते हैं कि एप्पल आईफोन के कौन कौन से वेरिएंट्स अभी भारत में बन रहे हैं. उम्मीद है कि भारत में प्रोडक्शन के चलते आईफोन 13 की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी.
iPhone 13: लॉन्च के 3 महीने बाद भारत में आईफोन 13 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. अब आईफोन 13 पर मेड इन इंडिया के टैग के साथ भारत में बिकेगा. इससे पहले आईफोन 11 और आईफोन 12 भी भारतीय मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में बनाए जा रहे हैं. फिलहाल एप्पल अभी अपने 70 फीसदी आईफोन स्मार्टफोन स्थानीय स्तर पर बना रहा है. उम्मीद है कि भारत में प्रोडक्शन के चलते iPhone 13 की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित प्लांट में iPhone 13 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. इसी प्लांट में पहले से ही आईफोन 11 और आईफोन 12 भी बनाया जा रहा था. अभी तक की जानकारी के मुताबिक ये सिर्फ ट्रायल रन होगा हालांकि अभी पूरी तरह से कमर्शियल प्रोडक्शन फरवरी 2022 से शुरू होगा.
मेड इन इंडिया होगा iPhone 13
पूरी दुनिया में चिप की कमी की किल्लत के बीच एप्पल ने स्थानीय स्तर पर आईफोन 13 के मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल सभी चिप को सुरक्षित करने में कामयाब रहा है. हालांकि अभी iPhone 13 के सभी मॉडल भारत में नहीं बनाए जाएंगे.
कौन से मॉडल भारत में बनेंगे
अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सिर्फ आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी का प्रोडक्शन होगा. ज्यादा कीमत वाले आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स जैसे मॉडल भारत से बाहर ही बनेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि iPhone 13 सीरीज भारत में सबसे ज्यादा बिकेगी.
फेस्टिव सीजन में जबरदस्त सेल
आईफोन 11 और आईफोन 12 मॉडल की बात करें तो उनका प्रोडक्शन भारत में ही होगा. आईफोन 11 और आईफोन 12 की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में देखी गई है. अभी हाल में आई फेस्टिव सेल में भी आईफोन 12 और आईफोन 11 पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिला था, इसके चलते ये मॉडल जबरदस्त संख्या में बिके थे.