आधार बहुत सी सुविधाओं के लिए जरूरी हो चुका है. कई सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपके पास आधार होना जरूरी है. साथ ही आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. क्योंकि, आधार से जुड़ी कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन अगर आप करते हैं तो उसके वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा. यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही आता है. इसलिए UIDAI की वेबसाइट पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदल गया मोबाइल नंबर तो क्या करें...

अगर आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है. अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो आधार को वेलिडेट करने के लिए आने वाला ओटीपी नहीं आएगा. इस स्थिति में जरूरी है कि आप आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर बदल लें. आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं. आधार नंबर के साथ नया मोबाइल नंबर लिंक कराना काफी आसान है.

अगर आधार से लिंक आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया, गुम हो गया या बदल गया है और आप दूसरा नंबर लिंक कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आधार पंजीकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

आधार में ऐसे करें नया फोन नंबर अपडेट 

  • अपने इलाके के आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं.
  • फोन नंबर लिंक कराने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इसे आधार करेक्शन फॉर्म कहते हैं. इसे सही जानकारी के साथ भर दें.
  • भरा हुआ फॉर्म अधिकारी को 25 रुपए की फीस के साथ जमा करा दें.
  • फॉर्म जमा कराने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी. इस स्लिप में अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर होगा. इस रिक्वेस्ट नंबर से आप यह चेक कर सकते हैं कि नया फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं. 
  • तीन महीने में आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा. जब आपका आधार नए मोबाइल नम्बर से लिंक हो जाएगा तो, आपके उसी नंबर पर OTP आएगा. 
  • उस OTP का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक करने का स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं.