आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी भारतीयों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. UIDAI समय-समय पर आधार कार्ड में कई नए अपडेट जारी करता रहाता है. हाल ही में UIDAI ने नाम और पता बदलने के लिए नया नियम जारी किया था. वहीं अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए नया नियम जारी किया है. आधार कार्ड धारक अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट कर दी जानकारी

Digital India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करके मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बारे में जानकारी दी है. UIDAI ने इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट भी किया है. इसके ट्वीट के मुताबिक यूजर्स बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. 

 

मोबाइल नंबर कराएं अपडेट

UIDAI अधार कार्ड में अपडेट कराने की सुविधा देता है. आधार कार्ड में कुछ जानकारियां ऐसी हैं, जिसको अपडेट कराने के लिए कस्टमर को डॉक्यूमेंट देने होते हैं. वहीं कुछ जानकारियां बिना डॉक्यूमेंट के भी अपडेट हो जाती हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कस्टमर को अपने निकटतम आधार सेंटर पर जाना होगा. वहां जाकर आधार कार्ड धारक को अनिवार्य बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना होगा. 

किन कामों के लिए होती है डॉक्यूमेंट की जरूरत

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के अलावा अगर आप फोटो, मेल आईडी और बायोमेट्रिक्स को अपडेट कराने के लिए किसी भी कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है. वहीं, इसके अलावा अगर आप आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, पति का नाम, सरनेम, जन्मतिथि और पता अपडेट कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. 

UIDAI देता हैं कई सुविधाएं

बता दें कि आधार कार्ड में जन्मतिथि को सिर्फ एक ही बार अपडेट कराया जा सकता है. वहीं, अगर आप इसको एक से ज्यादा बार अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्रीय आधार ऑफिस से संपर्क करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

mAadhar ऐप किया लॉन्च

हाल ही में UIDAI ने नया mAadhar ऐप के बारे में कस्टमर के बताया है, जिसकी मदद से आप आधार से जुड़े सभी काम मोबाइल में ही कर सकेंगे. यूजर्स के लिए यह ऐप काफी फ्रेंडली है. इस ऐप के जरिए आधार यूजर्स अपनी सारी जानकारी मोबाइल में रख सकते हैं. साथ ही mAadhaar पूरी तरह फिजिकल आधार के तौर पर मान्य है.