क्या आपने शहर बदल दिया है? क्या आपने दूसरी जगह घर लिया है? आप शादी के बाद कहीं और तो शिफ्ट नहीं हुए? या फिर आपके आधार में दर्ज एड्रेस में कोई गलती है? अगर हां तो यह सब चुटकियों में हो जाएगा. UIDAI ने इसका आसान तरीका बताया है. अगर आप अपने आधार में एड्रेस चेंज कराना चाहते हैं तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से इसे बदला जा सकता है. क्योंकि, आपके आधार में दी गई जानकारी कई जगह इस्तेमाल होती है. इसलिए इसे अपडेट रखना जरूरी है. आधार को आप घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं, बस इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो तरीकों से हो सकता है अपडेट

आधार में अगर कोई बदलाव कराना है तो आप इसमें दो तरीके से करा सकते हैं. पहला ऑफलाइन तरीके से आधार केंद्र पर किसी भी तरह का अपडेशन हो जाएगा. इसके अलावा ऑनलाइन तरीके से सिर्फ एड्रेस में बदलाव किया जा सकता है. 

कैसे करें अपडेट

सबसे पहले आपको https:ssup.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. यहां पेज खुलने पर आपको नीचे दिए गए 'Update Your Address online' लिखा दिखाई देगा. इसके ठीक नीचे कुछ गाइडलाइंस दी गई हैं. एड्रेस प्रूफ के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे यह भी यहीं लिखा दिखाई देगा. उसमें डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट दी गई है. इसके बाद Proceed to update address पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा. यहां आपसे 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल आईडी मांगी जाएगी. इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालना होगा.

अब ओटीपी से होगा वेरिफिकेशन

आधार में एड्रेस अपडेट करने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले आधार के साथ आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सही हो. क्योंकि, आगे का प्रोसेस ओटीपी के जरिए होगा. कैप्चा कोड भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI की तरफ से ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी डालने के बाद ही अगला पेज खुलेगा. 

दो विकल्पों से करें अपडेट

इसके बाद एड्रेस बदलने के आपके पास दो विकल्प होंगे. पहला एड्रेस प्रूफ के जरिए ऑनलाइन इसमें बदलाव किया जा सकता है. इसमें आपको वैलिड एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होगा. इस पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपका पहला एड्रेस दिखाई दे रहा होगा. ठीक इसके नीचे ही आपको फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें नए एड्रेस की जाानकारी भरनी होगी. फॉर्म भरने के बाद इसका प्रीव्यू भी कर सकते हैं. प्रीव्यू के बाद आपको एक कलर्ड स्कैन इमेज अपलोड करनी होगी.

एड्रेस वैलिडेशन लेटर

दूसरा विकल्प वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं होने की स्थिति में वैलिडेशन लेटर का है. इसके जरिए UIDAI की ओर से आपको एक वैलिडेशन लेटर जारी होगा. दूसरे विकल्प का भी तरीका बिल्कुल ऐसा ही है. उसमें भी आपको आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी के जरिए आगे बढ़ना होगा. इसके बाद अपनी डिटेल्स फिल करनी होंगी और कोई पहचान पत्र लगाना होगा. 

ऑनलाइन जमा होगी पेमेंट

ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने के आखिरी पड़ाव पर आपको पेमेंट करनी होगी. पता बदलवाने पर 50 रुपए बतौर फीस चुकाने होंगे. पहले इस काम के लिए केवल 30 रुपए देने पड़ते थे. लेकिन, जनवरी से इसकी फीस में बढ़ोतरी की गई है. सबकुछ होने के बाद आप आधार का कलर प्रिंट भी ले सकते हैं.