Apple के 5g Iphone की कीमत और लॉन्‍च डेट का खुलासा हो गया है. 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 649 अमेरिकी डॉलर (करीब 49 हजार रुपए) हो सकती है, जबकि 6.1 इंच वाले डिवाइस का मूल्य 749 अमेरिकी डॉलर हो सकता है. Apple के एक विश्वसनीय अंदरूनी सूत्र जॉन प्रोसेर ने इसकी जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईफोन SE की रिलीज डेट का सटीक खुलासा करने वाले प्रोसेर ने एक tweet में कहा कि उन्हें जिस सूत्र ने आईफोन एसई डिवाइस की लॉन्च तारीख की सूचना दी थी, उसी ने कीमतों के बारे में यह जानकारी दी है.

Iphone SE 2021 की दूसरी छमाही तक लॉन्‍च होगा. डिवाइस में आईफोन की तरह फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ 5.5 या 6.1 इंच डिस्प्ले हो सकता है. 

इसमें फेस आईडी का इस्‍तेमाल नहीं होगा, ऐसे में डिवाइस के सामने केवल एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर की जरूरत होगी, इसलिए डिवाइस में एक छोटे से नॉच की सुविधा होगी.

उधर, Iphone 12 5g में 5.4-इंच डिस्‍प्‍ले की तरह ही 6.1-इंच डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और एक डुअल-कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा. प्रोसेर ने कहा कि दोनों डिवाइस में एकमात्र अंतर यह है कि यह 6.1 इंच के बड़े Oled डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही आईफोन 12 के दो 'प्रो' मॉडल होंगे.

Zee Business Live TV

आईपेड प्रो 5-जी भी 2021 में आएगा

उधर, कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के कारण Apple ने अपने 12.9 इंच के मिनी-एलईडी डिस्प्ले के साथ आने वाले Ipad प्रो 5-जी की लॉन्चिंग को अगले साल तक के लिए टाल दिया है. 

टैबलेट के 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की उम्मीद की गई है, जिसमें एप्पल द्वारा विकसित एंटेना के साथ 5-जी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने की उम्मीद है. इस 5-जी आईपेड में क्वालकॉम बेसबैंड का उपयोग करने की संभावना है, जबकि मिनी-एलईडी डिस्प्ले में एलसीडी पैनलों की तुलना में बेहतर चमक प्रदान करने की भी उम्मीद है.