1 gb के प्लान में ये कंपनियां लाईं नए ऑफर, साथ में मिल रहे ये subscription
Work from home के लिए telecom कंपनियों ने नए-नए प्लान शुरू किए हैं. इसमें 1 GB से लेकर अनलिमिटेड data का ऑफर मिल रहा है. इनकी कीमत और validity अलग है. कंपनियां इन प्लान के साथ OTT subscription भी मुफ्त दे रही हैं.
Work from home के लिए telecom कंपनियों ने नए-नए प्लान शुरू किए हैं. इसमें 1 GB से लेकर अनलिमिटेड data का ऑफर मिल रहा है. इनकी कीमत और validity अलग है. कंपनियां इन प्लान के साथ OTT subscription भी मुफ्त दे रही हैं.
Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया 28 दिन वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB का डेटा दे रही है. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉल है. इसमें 100 Sms प्रति दिन का भी ऑफर है. प्लान के दूसरे बेनेफिट में Vodafone Play का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Airtel plan
एयरटेल भी रोजाना 1GB का डेटा बेनेफिट दे रहा है. प्लान की validity 28 दिन है. इसमें अनलिमिटेड कॉल के अलावा रोजाना 100 sms का भी ऑफर है. प्लान के दूसरे बेनेफिट में ZEE5 प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, Free Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream का एक्सेस भी है.
एयरटेल ब्रॉडबैंड 999 प्लान
अस प्लान के लिए आपको 999 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में आपको 300 जीबी डेटा मिलेगा. इतनी ही नहीं आपको इसमें 200Mbps की इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी. यानी वर्क फ्रॉम होम में बड़ी सुविधा होगी.
Zee Business Live TV
अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल
इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा आपको वीडियो कंटेट सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाएगा. अमेजन प्राइम का फ्री एक्सेस मिलेगा.
फ्री इन्स्टॉलेशन और डिस्काउंट
एयरटेल लंबे पीरियड वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर फ्री इन्स्टॉलेशन का ऑफर रही है. साथ ही प्लान पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.