ZOOM app news: देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ब्रोकरों और कारोबारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (ZOOM) के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. साथ ही साइबर रिस्क को लेकर सावधान भी किया. लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों से काम (Work From Home) करने के बीच इस ऐप का इस्तेमाल बढ़ा है. इससे पहले सरकार भी अधिकारियों और सरकारी मशीनरी को इसके इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी कर चुकी है. इसके अलावा इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, स्काइप, हाउसपार्टी, गूगल हैंगआउट (Microsoft Teams, Skype, HouseParty, Google Hangouts) जैसे कई दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने कहा है कि इनमें से कुछ ऐप को सुरक्षित नहीं पाया गया है. इनसे यूजर की जानकारी, उसकी जगह और ऐप पर कॉलिंग के दौरान की गई बातचीत की डिटेल के लीक होने का खतरा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसलिए एनएसई सभी कारोबारियों और ब्रोकरों (NSE traders and brokers) को इनके पति सावधानी बरतने का रिक्वेस्ट करता है. वह अपनी स्थिति के अनुसार जरूरी एक्शन लें.

साइबर जोखिम के खतरे को कम करने के लिए अधिकारियों को बातचीत के लिए खासकर संवेदनशील जानकारियां शेयर करने के दौरान जूम ऐप के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जाती है. एनएसई ने कहा कि यदि किसी ऑफिशियल मीटिंग के लिए बातचीत किया जाना जरूरी है तो उस स्थिति में पर्सनल जानकारियों या दूसरी संवेदनशील जानकारियों को लीक होने से बचाने के लिए जरूरी सावधानी बरती जाए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

साथ ही कोरोनावायरस (CoronaVirus) या कोविड-19 कीवर्ड वाले अवैध लिंक पर क्लिक करने से भी मना किया है. इस महीने की शुरुआत में अन्य शेयर बाजार बीएसई (BSE) ने भी अपने यूजर को साइबर हमलों से बचने के लिए चेतावनी दी थी. बता दें, जूम ऐप का विवाद काफी बढ़ गया है. कई देशों ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.