Stocks in News: खबरों की वजह से इन शेयरों में दिखेगा दमदार एक्शन, ये हैं आज के ट्रिगर्स
Stocks in News: ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे दमदार ट्रिगर्स
Nifty 50 पर नजर रहेगी. आज आरबीई की मॉनिटरी पॉलिसी है.
Mangalam Cem, Monte Carlo के शेयर पर नजर रहेगी. आज ये दोनों कंपनियां एएसएम में शामिल हुई हैं.
ICICI Pru के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. अप्रैल-मई में न्यू बिजनेस प्रीमियम 62 फीसदी बढ़ा है.
HUL, Godrej Cons के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. CPO पर टैक्स 575 डॉलर से घटाकर 488 डॉलर प्रति टन कर दिया है.
M&M, Escorts के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. मई में उत्पादन 68629 से बढ़कर 96613 यूनिट्स हो गया है.
PNB, PNB Housing के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. PNB हाउसिंग के राइट्स इश्यू को RBI से मंजूरी मिल गई है.
Hind Copper के शेयर पर नजर रहेगी. झारखंड की सुरडा खदान में कामकाम दोबारा शुरू किया है.
KIOCL Ltd के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. मंगलुरू में पेलेट उत्पादन बंद कर दिया है.
Coal India के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कोल माइनिंग सेक्टर से एसेट बेचने की योजना है.
Zee Ent के शेयर पर नजर रहेगी. एलआईसी ने ओपन मार्केट के जरिए 0.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.