BSE बुल रन के साथ आपके पोर्टफोलियो में भी बुल रन चलते रहना चाहिए. यही वजह है ज़ी बिज़नेस आपके लिए ऐसे स्टॉक्स चुनकर लाया है, जो आपके पोर्टफोलियो को दौड़ाएंगे. पूरी रिसर्च करके हमने कुछ ऐसे शेयर चुने हैं, जिनमें बुल रन जैसी मैराथन दौड़ लगाने का दम है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम संदीप ग्रोवर, दीपांशु भंडारी और आशीष चतुर्वेदी ने इन स्टॉक्स को चुना है. ये रिसर्च भी बताएंगे कि आखिर ये शेयर क्यों दौड़ लगाने को तैयार हैं? उसके बाद इन शेयरों में किन स्तरों पर खरीदारी करनी है? कितना लक्ष्य रखना है? साथ में जानिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन की टिप्स.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गुजरात गैस

  • देश की सबसे बड़ी सिटी गैस कंपनी, GSPC ग्रुप का पैरेंटेज
  • हाल में पंजाब, हरियाणा, MP, राजस्थान के लिए बोलियां जीती
  • 2 साल में 200 नए CNG स्टेशन खोलने की योजना
  • मोरबी में NGT के कोयला बैन से वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तरों पर
  • ग्लोबल LNG कीमतों में गिरावट से मार्जिन में बढ़ोतरी जारी

गुजरात गैस पर CITI

सिटी की खरीदारी की राय, लक्ष्य 290 रुपए

गुजरात गैस:

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY17 223
FY18 291
FY19 435
FY20 780

2. दीपक नाइट्राइट

  • एसीटोन कारोबार में आने से कंपनी में टर्नअराउंड दिखा
  • US, EU, सिंगापुर से एसीटोन इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी
  • भारत में एसीटोन की मांग में सालाना 10-12% की बढ़त
  • वैल्युएशंस आकर्षक, FY21 का अनुमानित EPS 44.5 और PE 8x

दीपक नाइट्राइट पर आनंद राठी

आनंद राठी की खरीदारी की राय, लक्ष्य `496

दीपक नाइट्राइट

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY17 979
FY18 790
FY19 1763
FY20 5151

3. डेल्टा कॉर्प

  • कसीनो, गेमिंग कारोबार में एकमात्र लिस्टेड कंपनी
  • नेपाल की सब्सिडियरी को कसीनो के लिए लाइसेंस मिला
  • ऑनलाइन गेमिंग कारोबार से भी मजबूती के संकेत
  • दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और RK दमानी की हिस्सेदारी

डेल्टा कॉर्प: मुनाफे का ट्रेंड (` Cr)

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY17 38
FY18 74
FY19 156
FY20 197

4. जेके पेपर

  • घरेलू मांग बढ़ने, अनकोटेड पेपर पर ड्यूटी लगने से सहारा
  • इंपोर्टेड पल्प पर निर्भरता नहीं होने से मार्जिन बेहतर
  • गुजरात में `2100 करोड़ की क्षमता विस्तार पर काम जारी
  • प्रधानमंत्री मोदी का 2022 तक प्लास्टिक मुक्त देश का लक्ष्य
  • बजट में सेक्टर के लिए टेक मॉर्डनाइजेशन पैकेज की उम्मीद

जेके पेपर: मुनाफे का ट्रेंड (` Cr)

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY15 13
FY16 61
FY17 163
FY18 260
FY19 437

5. SAIL

  • पूरी तरह इंटीग्रेटेड सरकारी स्टील कंपनी
  • चुनौतीपूर्ण माहौल में भी दिसंबर महीने में बिक्री 47% बढ़ी
  • पिछले दो महीनों में स्टील की कीमतों में `2500/टन की बढ़त
  • सरकार से कुल आयरन ओर उत्पादन में से 25% बेचने को मंजूरी
  • चीन में रिकवरी, ट्रेड डील में सकारात्मक खबरों से फायदा

SAIL: मुनाफे का ट्रेंड (` Cr)

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY16 4176
FY17 2756
FY18 281
FY19 2349

6.HUDCO

  • शहरी इंफ्रा, हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की फंडिंग पर ज्यादा जोर
  • 3 साल से लगातार 'AAA' रेटिंग बरकरार
  • सरकार से सस्ते घर बनाने की भी जिम्मेदारी मिली
  • 2 साल में हाउसिंग लोन की संख्या में तीन गुना से ज्यादा बढ़त
  • मार्च अंत तक 0.5% नेट NPA, पूरे सेक्टर में सबसे कम

HUDCO: मुनाफे का ट्रेंड (` Cr)

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY16 783
FY17 842
FY18 800
FY19 1180

7. फीनिक्स मिल्स

  • देश की सबसे बड़ी रिटेल मॉल डेवलपर
  • मार्जिन में सालाना 50% की बढ़त
  • कमर्शियल सेग्मेंट में मजबूत पकड़
  • कमर्शियल पोर्टफोलियो आय में 64% की बढ़त
  • त्योहारी सीजन के चलते खपत में 20% की ग्रोथ दिखी

फीनिक्स मिल्स पर HSBC

HSBC की खरीदारी की राय, लक्ष्य `970

फीनिक्स मिल्स: मुनाफे का ट्रेंड (` Cr)

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY15 62
FY16 151
FY17 134
FY18 155
FY19 173

8. स्टार सीमेंट

  • नॉर्थ-ईस्ट में 50-60% सीमेंट की मांग पूरी करती है
  • Q4FY20 से सीमेंट मांग में रिकवरी के संकेत
  • क्षमता विस्तार में हर साल 10% की औसत ग्रोथ
  • कर्ज `331 करोड़ से घटकर `3 करोड़
  • 52 हफ्ते की ऊंचाई से 32% नीचे, वैल्युएशंस आकर्षक

कंसो मुनाफे का ट्रेंड (` करोड़)

मुनाफे का ट्रेंड (`करोड़)
FY16 134
FY17 195
FY18 331
FY19 299

स्टार सीमेंट पर ब्रोकर्स की राय

ICICI डायरेक्ट- Hold `105

Centrum- Buy `114

Emkay- Buy `135

संदीप जैन की पसंद

HUDCO

मार्केट प्राइस- 38.5

सलाह - BUY

लक्ष्य - 47 रुपए

अवधि- 9-12 महीने

SAIL

मार्केट प्राइस- 49

सलाह- HOLD

लक्ष्य - 60

अवधि- 9-12 महीने

दीपक नाइट्राइट

मार्केट प्राइस- 392

सलाह- HOLD

लक्ष्य- 440

अवधि- 6-9 महीने

गुजरात गैस

मार्केट प्राइस- 261

सलाह- BUY

लक्ष्य- 350

अवधि- 9-12 महीने

फिनिक्स मिल्स

मार्केट प्राइस- 874

सलाह- HOLD

लक्ष्य - 980

अवधि- 6-9 महीने

डेल्टा कॉर्प

मार्केट प्राइस- 205 रुपए

सलाह- Exit on Bounce

लक्ष्य - 240

अवधि- 6-9 महीने

स्टार सीमेंट

मार्केट प्राइस- 93

सलाह- BUY

लक्ष्य- 110

अवधि- 9-12 महीने

JK Paper

मार्केट प्राइस- 133

सलाह- BUY

लक्ष्य- 190

अवधि- 9-12 महीने

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business BSE Bull run में रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें