Zee Business BSE Bull Run में भागी मुंबई, दौड़ा मार्केट, जोश और सेहत का जमावड़ा
जी बिज़नेस (#ZeeBusiness) BSE के साथ BSE Bull run का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें करीब 22 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
जी बिज़नेस (#ZeeBusiness) BSE के साथ BSE Bull run (#BSEBullRun) का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें करीब 22 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. इस इवेंट में भाग लेने के लिए लोगों ने https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराया था. इस शानदार आयोजन में सरकार, बिजनेस घराना, वित्तीय बाजार और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
BSE के एमडी और CEO आशीष चौहान ने कहा कि उन्होंने पहले से बुल रन में दौड़ने की तैयारी की थी. शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए यह खास मौका है कि वे वेल्थ बनाने के साथ अपनी सेहत का खयाल भी रख सकें. वे पूरा दिन काम की व्यस्तता के कारण दिन काट देते हैं. इस दौरान कोई फिजिकल लेबर हो नहीं पाता. इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है.
आशीष चौहान के मुताबिक 5 साल पहले जब #ZeeBusiness ने इस प्रोग्राम को शुरू किया तो कुछ शंकाएं थीं लेकिन पहली बार ही में आयोजन में भारी संख्या में लोग जुटे.
पहली बार जब BSE Bull Run हुआ तो उस समय दौड़ BSE बिल्डिंग के बाहर से हुई थी. तब बड़ी संख्या में लोग आए थे.
Zee Business BSE Bull run 2020: ज़ी बिज़नेस बीएसई बुल रन 2020 (#ZeeBusiness #BSEBullRun 2020) में पुरुष वर्ग में गुरजंत सिंह विजेता बने. कुल छह किलोमीटर की दौड़ में गुरजंत सबसे आगे रहे.बता दें गुरजंत इंडियन आर्मी से हैं. उन्होंने कहा कि वह इस दौड़ के लिए काफी मेहनत कर रहे थे और पिछले चार-पांच महीने से इसकी तैयारी में जुटे थे. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरे लिए और मेरे पलटन के लिए काफी गर्व की बात है.