ज़ी बिजनेस को मिला Largest Business Channel का अवॉर्ड, CPAI ने मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को किया सम्मानित
कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) ने ज़ी बिजनेस को अवॉर्ड दिया है. CPAI ने ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को सम्मानित किया.
बिजनेस चैनल ज़ी बिजनेस (Zee Business) का परचम लहरा रहा है. दिल्ली में ज़ी बिजनेस को देश का सबसे बड़ा बिजनेस चैनल का अवॉर्ड मिला. करीब 1000 मार्केट दिग्गजों की मौजूदगी में यह सम्मान मिला. कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) ने ज़ी बिजनेस को अवॉर्ड दिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ये सम्मान दिया. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी और कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय झा ने यह सम्मान रिसीव किया.
CPAI ने ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को सम्मानित किया. इसके साथ ही, कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय झा भी सम्मानित किए गए. बता दें कि CPAI कमोडिटी ब्रोकर्स का सबसे बड़ा संगठन है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिजनेस कमोटिडीज की शानदार कवरेज के लिए यह सम्मान दिया गया है. कमोडिटीज पर ज़ी बिजनेस ने कई अवॉर्ड हासिल किए हैं.
👑 ज़ी बिज़नेस की लीडरशिप बरकरार, ज़ी बिज़नेस को मिला Largest Business Channel of the Country का अवार्ड 🏆👏
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 23, 2023
🏆CPAI ने ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी और कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय झा को किया सम्मानित 😊☺️@AnilSinghvi_ @MrituenjayZee @M_Lekhi @VoiceOfCPAI pic.twitter.com/uNpdWeaMu7
08:57 PM IST