Year Ender 2022: साल 2022 अब खत्म होने को है. ये इस साल का आखिरी कारोबारी दिन है. अब शेयर बाजार (Share Market) सोमवार को खुलेगा और उस दिन नया साल यानी कि साल 2023 आ चुका होगा. ये साल शेयर बाजार के लिहाज से कैसा रहा और इस साल शेयर बाजार से जुड़े क्या बड़े इवेंट्स हुए, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) आपको एक फ्लैशबैक पर ले जा रहे हैं. ये पूरा साल कितना इवेंटफुल रहा. साल 2022 में क्या क्या खास हुआ और ज़ी बिजनेस (Zee Business) ने कौन से बड़े इन्वेस्टिगेशन किए, इन सभी इवेंट्स का फ्लैशबैक तैयार किया है. 

साल के सबसे निचले स्तर पर खरीदारी का भरोसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कुछ समय पहले ही ये बात कही थी और दावा किया था कि इस बार रिटेल इन्वेस्टर्स पैसा बनाकर जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी जनरेशन के बाद आए युवाओं की किस्मत अच्छी है कि वो बढ़िया पीरियड देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में दुनिया के शेयर बाजार (Global Market) में हम जाकर पैसा लगाएंगे और बाहर के लोग कहेंगे कि ये भारत के FIIs हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 15-20 साल भारत के ही हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Year Ender 2022: कॉरपोरेट इंडस्ट्री में हुई बड़ी-बड़ी डील, पूरे साल चर्चा में रहे BIG Mergers- ये रही लिस्ट

IPO एड में GMP दिखा तो एक्सचेंज और सेबी को चेताया

एक प्रोग्राम में अनिल सिंघवी ने एक कंपनी के आईपीओ को लेकर चिंता जाहिर की. कंपनी ने ही अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ग्रे मार्केट प्राइस (Grey Market Price) का खुलासा किया. इस पर अनिल सिंघवी ने सेबी को चेताया, जिसके बाद सेबी ने इस पर एक्शन लिया. 

पॉलिसी डायरेक्शन पर रेल और फाइनेंस मंत्रालय से कड़क सवाल

अनिल सिंघवी ने IRCTC और रेल मंत्रालय को डाटा मोनेटाइजेशन का टेंडर वापस लेने का कहा था. 

ब्राइटकॉम ग्रुप की धोखाधड़ी पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन

ब्राइटकॉम ग्रुप ने बोनस का ऐलान किया और 5 हफ्ते बाद कोई जवाब नहीं मिला. निवेशकों ने लगातार ज़ी बिजनेस से पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बोनस शेयर के लिए 15 दिन क्यों, हम कौन से जमाने में रह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बोनस शेयर तो 2-3 में लिस्ट हो जाते हैं. 

हैकिंग के शिकार निवेशकों के लिए ऑपरेशन डीमैट डाका

कुछ समय पहले अनिल सिंघवी ने डीमैट डाका एक इन्वेस्टिगेशन शो ऑन एयर किया था. इस प्रोग्राम में अनिल सिंघवी ने बताया कि हैकर्स के निशाने पर निवेशकों के डीमैट खाते हैं. निवेशकों के फंसे पैसे तुरंत मिलने की बात कही. ऑपरेशन डीमैट डाका ने पूरे बाजार में खलबली मचाई. इस पर करीब 7 करोड़ से ज्यादा इंप्रेशन दर्ज किए गए. 4 पीड़ितों के नुकसान की भरपाई हुई थी.