बाजार का 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर कराएगा कमाई, 1 साल में मिलेगा 15% तक का रिटर्न
इस साल अगर आप कोई अच्छे रिटर्न वाला शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो निवेशक Whirlpool में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इस बार कंपनी ने तिमाही नतीजों में अच्छा मुनाफा कमाया है, जिसका फायदा निवेशकों को आने वाले समय में मिलेगा.
इस साल अगर आप कोई अच्छे रिटर्न वाला शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो निवेशक Whirlpool में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इस बार कंपनी ने तिमाही नतीजों में अच्छा मुनाफा कमाया है, जिसका फायदा निवेशकों को आने वाले समय में मिलेगा. ज़ी बिज़नेस पर निर्मल बंग सिक्योरिटीज के CEO राहुल अरोरा ने Whirlpool का शेयर आपके लिए चुनकर निकाला है. इस शेयर में पैसा लगाकर एक साल में ही शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है.
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
इस कंपनी के वैल्युएशन महंगे हैं, लेकिन यह काफी हाई क्लॉलिटी कंपनी है.
कंपनी के पास 1000 करोड़ रुपए का कैश है.
इसके अलावा निवेशकों को इस शेयर में अच्छा डिविडेंड मिलने की उम्मीद है.
कंपनी को एक साल में 15 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
जानिए एक शेयर की कीमत
Whirlpool
शेयर प्राइस - 2391.95
टारगेट प्राइस - 2200/2300
मिलेगा 15 फीसदी तक का रिटर्न
Whirlpool का शेयर प्राइस इस समय बाजार में 2391 रुपए के करीब है. निवेशक अगर 2500 रुपए तक का शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसमें निवेश किया जा सकता है. यह शेयर निवेशकों को सिर्फ एक साल में 15 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. निवेशक इस शेयर को 2200 से 2300 के बीच में खरीद सकते हैं.
कमा सकते हैं मुनाफा
'मल्टीबैगर मिडकैप' में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस शेयर को आप 2200 रुपए से लेकर 2300 रुपए के बीच में खरीद सकते हैं. इस समय यह शेयर 2400 के करीब ट्रेड कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पहले भी दी थी खरीदारी की सलाह
आपको बता दें कि ज़ी बिज़नेस के एक्सपर्ट ने पहले भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. एक साल पहले इस शेयर को 1400 रुपए के करीब पर खरीदारी करने की सलाह दी थी. आने वाले समय में भी यह शेयर बंपर रिटर्न दे सकता है तो निवेशक खरीदारी करने से पहले विचार कर लें.