Week Ahead: नए साल के पहले हफ्ते में गिरेगा या उठेगा शेयर बाजार, ये फैक्टर्स तय करेंगे दिशा
Week Ahead: नए वर्ष 2025 के पहले हफ्ते में पीएमआई (PMI), ऑटो बिक्री और बैंक लोन ग्रोथ और वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की चाल निर्धारित करेंगे.
Week Ahead: बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए मुनाफे वाला रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान सेंसेक्स 657 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 78,699 और निफ्टी 225 अंक या 0.96% बढ़कर 23,813 पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते फर्मा और हेल्थकेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. प्रमुख इंडेक्स में बढ़त की वजह बैंकिंग शेयरों में तेजी का होना था. वहीं, भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. नए वर्ष 2025 के पहले हफ्ते में पीएमआई (PMI), ऑटो बिक्री और बैंक लोन ग्रोथ और वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की चाल निर्धारित करेंगे.
23 दिसंबर से 27 दिसंबर (25 दिसंबर की क्रिसमस की छुट्टी को हटाकर) तक के कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा शेयर बाजार में 6,322 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 10,927 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
ये भी पढ़ें- Stock to Buy: 2 हफ्ते में तगड़ा रिटर्न, खरीदें ये 5 स्टॉक्स
इन फैक्टर्स पर नजर
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख, संतोष मीणा ने कहा कि पिछला हफ्ता करेंसी फ्रंट पर काफी कमजोर रहा. इस दौरान रुपये में काफी गिरावट देखी गई. चालू खाता घाटे के आंकड़े 31 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इसका बाजार पर सीधा असर होगा. वहीं, ऑटो सेल्स पर भी निवेशकों की निगाहें होगी और कोई भी अच्छी खबर बाजार का सेंटीमेंट बूस्ट कर सकती है.
निफ्टी में 23,650 से लेकर 23,550 का मजबूत सपोर्ट
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी फिलहाल अपने 200 दिनों के मूविंग एवरेज के आसपास बना हुआ है और आगे की मजबूती के लिए इसका इन स्तरों पर टिके रहना जरूरी है. 24,200 एक रुकावट का स्तर होगा.। वहीं, 23,650 से लेकर 23,550 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेंगे. अगर यह टूटता है तो आगे गिरावट देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- साल 2025 में तगड़ा रिटर्न देंगे ये 8 स्टॉक्स, Axis Direct ने दी खरीद की सलाह
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया ने कहा कि बैंक निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक इनसाइड कैंडल बनाई है और यह लगातार 51,800 पर एक रुकावट का सामना कर रहा है. अगर यह इसके ऊपर बंद होता है तो 52,500 तक जा सकता है. अगर यह 50,900 के नीचे जाता है तो इसमें बिकवाली देखने को मिल सकती है और यह 50,200 का स्तर छू सकता है.
ये भी पढ़ें- New Year Picks 2025: 63% तक दमदार रिटर्न के लिए ब्रोकरेज के 5 फंडामेंटल Stocks