तीन प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों को शेयर जारी करेगा Vodafone Idea, 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
Vodafone Idea Fundraise: कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 26 मार्च, 2022 को आयोजित असाधारण आम बैठक में पारित एक विशेष प्रस्ताव के जरिये शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी. वोडाफोन आइडिया के अनुसार, ‘‘...इक्विटी शेयर के आवंटन के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी बढ़कर 3,21,18,84,78,850 रुपये हो जाएगी.
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है. (फोटो: पीटीआई)
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है. (फोटो: पीटीआई)
Vodafone Idea Fundraise: वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 338.3 करोड़ शेयर तीन प्रमोटर ग्रुप की इकाइयों यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इनवेस्टमेंट्स को आवंटित करने की मंजूरी दे दी है. इन इकाइयों को ये शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए जाएंगे. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. टेलीकॉम कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 14,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की घोषणा की थी.
प्रमोटर देंगे इतनी रकम
इस राशि में से 4,500 करोड़ रुपये प्रमोटर डालेंगे. वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि, ‘‘...निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने से जुड़ी समिति की आज हुई बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया गया और नकदी के लिये 10-10 रुपये के भाव वाले 3,38,34,58,645 इक्विटी शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर (प्रति शेयर 3.30 रुपये अधिक) के हिसाब से आवंटित करने की मंजूरी दी गयी.
यह आवंटन कुल 4,500 करोड़ रुपये का है.’’ इसके तहत यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज (प्रवर्तक) को 1,96,66,35,338 इक्विटी शेयर, प्राइम मेटल्स (प्रवर्तक) को 57,09,58,646 इक्विटी शेयर और ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स (प्रवर्तक समूह) को 84,58,64,661 इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी
कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 26 मार्च, 2022 को आयोजित असाधारण आम बैठक में पारित एक विशेष प्रस्ताव के जरिये शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी. वोडाफोन आइडिया के अनुसार, ‘‘...इक्विटी शेयर के आवंटन के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी बढ़कर 3,21,18,84,78,850 रुपये हो जाएगी. इसमें 10 रुपये अंकित मूल्य के 32,11,88,47,885 इक्विटी शेयर शामिल हैं.’’
कर्ज में डूबी कंपनी ने तीन मार्च को सूचित किया था कि उसके निदेशक मंडल ने 14,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है. इसमें 4,500 करोड़ रुपये प्रमोटर्स यूनिट्स वोडाफोन और आदित्य बिड़ला समूह से जुटाना शामिल है. बची हुई राशि 10,000 करोड़ रुपये एक या ज्यादा किस्तों में इक्विटी या कर्ज के जरिये जुटायी जाएगी.
06:28 PM IST