शानदार शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. निफ्टी 18000 के अहम लेवल से नीचे ट्रेड कर रहा है. निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड स्तर को छूकर सपाट कारोबार कर रहा है. बाजार में फार्मा और IT शेयरों में बिकवाली के चलते कमजोरी है. ऐसे में निवेशकों को किन शेयरों में मिलेगा दमदार रिटर्न. ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के दो सदाबहाक शेयर जिनसे आपको मिलेगा मजबूत रिटर्न.

Poonawalla Fincorp के फंडामेंटल काफी मजबूत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी के मुताबिक कैश मार्केट में Poonawalla Fincorp पसंद है. NBFC सेक्टर में काफी दमदार कंपनी है. कंपनी का फोकस रिटेल कारोबार पर, जिसमें अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट शामिल है. इसके अलावा बिजनेस लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी सेगमेंट में भी कारोबार है. साथ ही सप्लाई चेन फाइनेंस, मशीनरी फाइनेंस का भी कारोबार करती है. अदार पूनावाल के प्रोमोटर बनने से कंपनी की स्थिति काफी मजबूत हुई है. कंपनी के कॉस्ट ऑफ फंड में कमी देखने को मिली है. जून तिमाही में मुनाफा भी बढ़कर 140 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और NPA में गिरावट देखने को मिली. FII और DII भी कंपनी पर काफी बुलिश हैं. कुल मिलाकर शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर लक्ष्य निकट अवधि के लिए 325 रुपए और स्टॉप लॉस 305 रुपए का है.

 

FnO में फेडरल बैंक पसंद 

दूसरा शेयर FnO से बैंकिंग सेक्टर का शेयर होगा. क्योंकि बैंक निफ्टी लाइफ हाई पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में सेक्टर में Federal Bank का शेयर पसंद है. बैंक का फंडामेंटल काफी अच्छा है. जून तिमाही के नतीजों में शानदार सुधार देखने को मिला है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की फैमिली भी 3.7 फीसदी हिस्सेदारी रखती है. इसके अलावा अच्छी खबरों से भी शेयर काफी पसंद आ रहा है. फेडरल बैंक Fut पर खरीदारी की राय होगी.  शेयर शॉर्ट टर्म में 130 रुपए तक जा सकता है, इसके लिए 118 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं.