हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला है. निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 17600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. BSE का सेंसेक्स भी करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ 59100 के अहम स्तरों के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार में FMCG और सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी है. निफ्टी के टॉप गेनर में SBI का शेयर भी शामिल है. शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 570 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. लेकिन ऐसे बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी कीन शेयरों पर फोकस कर रहे हैं, आइए जानते हैं...

डिफेंस सेक्टर पर फोकस, NELCO खरीदें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से डिफेंस सेक्टर से NELCO पर खरीदारी की राय दी है.  NELCO, टाटा ग्रुप की एक कंपनी है, जो सैटेलाइज्ड बेस्ड नेटवर्क एंड कम्युनिकेशन सॉल्युशंस सर्विस प्रोवाइड कराती है. बैंक एटीएम और बैंक ब्रांचेज को कनेक्ट करने का भी कारोबार करती है. ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए सॉल्युशंस प्रोवाइड करती है. हाल ही में कंपनी में विदेशी कंपनी इंटलसेट के साथ फ्लाइट में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए करार किया है. नेल्को का रिटर्न रेश्यों भी काफी अच्छा है. साथ ही अच्छे ऑर्डरबुक भी काफी मजबूत है. नेल्कों में 50 फीसदी हिस्सेदारी टाटा पावर की है. इसके अलावा सरकार का भी फोकस डिफेंस सेक्टर पर बढ़ा है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. MIT का भी कंपनी में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टार्गेट 970 रुपए का है और स्टॉप लॉस 910 रुपए का है.

 

सीमेंट सेक्टर में तेजी, स्टार सीमेंट में तेजी दिखेगी

विकास सेठी ने सीमेंट सेक्टर से स्टार सीमेंट के शेयर पर खरीदारी की राय दी. उन्होंने कहा कि अदानी-अंबुजा बायबैक खत्म होने के बाद पूरा सीमेंट सेक्टर फोकस में है. विकास सेठी का मानना है कि पूरा सीमेंट सेक्टर ही रीरेट होने जा रहा है. स्टार सीमेंट का शेयर वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता है. कंपनी के नॉर्थ-ईस्ट में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. एक प्लांट पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और एक मेघालय में है. साथ ही केंद्र सरकार का फोकस नॉर्थ-ईस्ट राज्यों पर है, जिसका कंपनी को फायदा मिलेगा. इसके अलावा हाउसिंग डिमांड भी काफी मजबूत है. शेयर का वैल्युशन अन्य पीयर्स कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है. कंपनी पर कोई कर्ज भी नहीं है. कुल मिलाकर सीमेंट सेक्टर में तेजी के चलते इस शेयर पर भी खरीदारी की राय होगी. शॉर्ट टर्म के लिए 115 रुपए का टार्गेट है और स्टॉप लॉस 100 रुपए है.